दिहाड़ीदारों की पुकार रोजी रोटी से मत करो बेकार, श्रम विभाग के अफसर करें शर्म, जीएम पड़े नरम, वरना तेवर होंगे खूब गरम्

Loading

दिहाड़ीदारों की पुकार रोजी रोटी से मत करो बेकार, श्रम विभाग के अफसर करें शर्म, जीएम पड़े नरम, वरना तेवर होंगे खूब गरम्  
केवल ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में  मजदूरों को जल्दी बहाल नहीं किया गया तो होगा बड़ा आंदोलन:- नसीब जाखड़   

चंडीगढ़ ;  9 अगस्त : आरके शर्मा विक्रमा /एनके धीमान /करण शर्मा ;—– आज स्थानीय इंडस्ट्रियल एरिया फेज वन स्थित केवल ओर्डिनेंस फैक्ट्री   [O.C.F.C] कच्चा कर्मचारी यूनियन संबंधित इंटक का धरना छठे दिन भी जारी रहा ! धरने की अध्यक्षता कर रहे यूनियन के प्रधान राजकुमार और जनरल सेक्टरी अमरजीत ने कहा कि हम सभी लेबर 41 आदमी 10 से 15 सालों से इस फैक्टरी में कार्यरत हैं! इसमें हर वर्ष ठेका होता है हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हमारा नया ठेकेदार आया और हर बार की तरह हमें काम पर रख लिया था ! उक्त इसी माह हम सब वर्करों ने दो दिन अपनी ड्यूटी का  कार्य किया ! पर अगले यानि तीसरे दिन हम को काम पर नहीं लेने की  काम से बिना कोई कसूर बिना कोई लीगल नोटिस दिए दरदर भटकने के लिए फैक्ट्री से बाहर धकेल दिया ! उक्त वक्त के मरे वर्करों ने जब काम पर आने देइये जाने के लिए गुहार लगाई तो बदले में फैक्ट्री के जनरल मैनेजर  एल मोंटी ने बुरा भला कहना शुरू कर दिया ! और कहा कि यहां से भाग जाओ तुम गंदे नाले के कीड़े हो! इससे पहले हमारा 1 साल का बढ़े हुए वेतन का एरियर पिछला ठेकेदार लेकर भाग गया और ना ही हमें हमारा अब तक का एम्प्लाइज प्रोविडेंट फंड [EPF] दिया गया ! और बहुत ही तानाशाही दिखाते हुए ठेकेदार वर्करों से हजार रुपए प्रति वर्कर वसूल रहा है और हमारे को कोई छुट्टी नहीं दी जा रही है ! हमारा बहुत ज्यादा शोषण हो रहा है इस मौके पर इंटक के प्रदेश प्रेस प्रवक्ता व पंचकुला जिला अध्यक्ष नसीब जाखड़ में हमारे धरने का समर्थन किया और कहा कि किसी भी मजदूर को नौकरी से नहीं निकलने देंगे इसके लिए हम बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं ! अगर फिर भी महाप्रबंधक अपना रवैया अपनाता है तो और बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी ! इस मौके पर राज्य कमेटी से हरवंश सैनी विजय कपूर और O.C.F.C के मजदूर नेता सोहन कुमार !अमिताभ! पवन कुमार! संजीव कुमार! शिवकुमार हरमेश अजय कुमार राजेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे! यानि जल्दी ही इन दिहाड़ीदार वर्करों की लड़ाई को राजनीती का रंग देने की कवायद शुरू हो जाएगी ! ऐसे आसार वर्करों के कान  भरने वाले अंसर दे रहे हैं! दुखद और शर्मनाक पहलू तो ये है कि ये वर्कर पिछले कई दिनों से अपना और अपने परिवार के लोगों का पेट भरने व् पालने के लिए रातदिन उनकी नौकरी को यथावत जारी रखने के लिए गला फाड़ कर चिल्ला रहे हैं पर कुछ ही दुरी पर चंडीगढ़ प्रशासन का लेबर डिपार्टमेंट है और इन श्रमिकों की आवाज  डिपार्टमेंट के अधिकारियों के कानों में  नहीं पड़ना भी अपने आप में सवालिया निशान लगाता है ! !  इस बाबत लेबर डिपार्टमेंट के संबंधित अधिकारी को जब फोन किया गया तो नाकामयाबी हाथ लगती रही ! एरिया पुलिस ने अभी तक इन वर्करों की हिफ़ाकजत के क्या इंतजाम किये इसकी भी कोई पुष्टि नहीं देखने को मिली और नहीं  हामी भरी !     
           इन सब वर्करों की आवाज को अल्फ़ा न्यूज इंडिया तब तक आगाज देने की कवायद जारी रखेगा जब तक इन बेकसूर वर्करों की  नौकरी यथावत नहीं की जाती और इनके अपमान पर लेबर विभाग संज्ञान लेकर उचित कानूनन कार्यवाही को अंजाम नहीं दे देता ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

109121

+

Visitors