हिमाचली दीवार नेकी की तथा हिमाचली शिक्षा बैंक का शुभारंभ

Loading

चंडीगढ़ /पंचकूला: 31 अक्टूबर: अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क;–हिमाचल एकता महासंघ द्वारा जिला पंचकूला में एक नेक पहल का शुभारंभ शीघ्र किया जायेगा । महासंघ के सदस्यों द्वारा लंबे समय से गरीब असहाय एवं आवश्यक सेवाएं हेतु सहायता तथा विशेष रूप से पंचकूला में पौणाहारी सर्व सांझा लंगर सेवा वितरण में अपना सहयोग दे रहा है । महासंघ के सदस्यों द्वारा उन लोगों के लिए जिनके लिए कपड़ों की आवश्यकता होती है और जो ना खरीद पाते हैं और ना ही दान स्वरूप ले पाते हैं उनकी सहायता के लिए हिमाचल एकता महासंघ द्वारा निशुल्क नेक मुहिम के साथ “हिमाचली दीवार नेकी की” शुभारंभ किया जाएगा जिसमें जरूरतमंदों को समय अनुसार आवश्यक वस्तुओं की जरूरत पूरी हो सकेगी। महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश व्यास व महासचिव हरीश आर्य तथा सलाहकार एडवोकेट देशराज शर्मा ने अपने विचारों में कहा कि हिमाचली दीवार नेकी की दीवार को सुरक्षित रखने एवं गरीब मजदूर असहाय लोगों के लिए कपड़ा, जूता ,चप्पल आदि जरूरतमंद लोगों को निशुल्क मिल सके ।और इससे महत्वपूर्ण बात यह है कि गरीबों की सेवा करना ही समाज का धर्म है । हिमाचल एकता महासंघ के प्रमुख सलाहकार व फाउंडर अध्यक्ष विका विक्रांत शर्मा ने बच्चों के लिए भी निशुल्क “हिमाचली शिक्षा बैंक ” हिंद एजुकेशन सोसाइटी रजिस्टर्ड नार्थ जोन के साथ संयुक्त रूप से हिमाचली बच्चों के लिए शुरू किया है । जिसमें शिक्षा सामग्री कापी, किताबें, पैन- पेंसिल आदि दी जा रही है। ताकि हिमाचली बच्चों को पढ़ाई में किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। विक्रांत शर्मा ने कहा कि हिमाचल एकता महासंघ द्वारा हिमाचली दीवार नेकी की ,यानि कि जिसको चाहिए वह ले जाए, जिसके पास जरूरत से हैं ज्यादा वह दे जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

175568

+

Visitors