चंडीगढ़: 28 अक्टूबर: – आरके विक्रम शर्मा / करण शर्मा: – स्वैच्छिक रक्तदान महादान और मानवता का कल्याण करने का सरल सहज साधन हुए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है ।। यह विचार आज नीरज महिंद्रा और अरुण नेहरा ने व्यक्त करते हुए बताया कि हर साल की भांति यूटी चंडीगढ़ सचिवालय की लेजर वैली की तरफ वाली पार्किंग स्थल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का बड़े स्तर पर आयोजन किया गया ह।
उक्त स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के आयोजन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कांट्रेक्टर नीरज महिंद्रा (9815914578) ने अल्फा न्यूज़ इंडिया के रिपोर्टर को बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का बड़े स्तर पर भव्य आयोजन स्वास्थ्य स्वास्थ्य श्रोताओं द्वारा किया गया है … उक्त पांचवा ब्लड डोनेशन कैंप आज सवेरे 10:00 बजे से शुरू होने के बाद दोपहर 2 बजे 00 बजे पूरा हुआ .. इस स्वैच्छिक रक्तदान कैंप में हर उम्र के रक्तदानी ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले रक्तदानी को अच्छा पौष्टिक आहार के साथ-साथ शानदार बुनियादी जरूरत का गिफ्ट भी देकर सम्मानित किया गया ।। इस कैंप में चंडीगढ़ प्रशासन व शेफ कंप्यूटर डिपार्टमेंट सहित चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के तमाम अधिकारी व कर्मचारी स्वैच्छिक रक्तदान के लिए बड़े उत्साह से भाग लेते देखे गए हैं। और कोरोनावायरस जैसी महामारी के कारण रक्तदान की भारी कमी के संकटकालीन दौर में यह रक्तदान शिविर जरूरतमंद रोगियों के लिए प्राण बचाने की राह पर मील का पत्थर साबित होगा, यह विचार चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के कार्यालय युनियन के प्रधान शमशेर सिंह ने व्यक्त किए और रक्तदाताओं के सराहनीय कदम की प्रशंसा करते हुए और लोगों को भी स्वैच्छिक रक्तदान करने की अपील की। कांट्रेक्टर अरुण नेहरा के मुताबिक पब्लिक हेल्थ कांट्रैक्टर्स संगठन से जुड़े तमामर्न्रेक्टर्स एकजुट होकर अपने-अपने समर्थकीय शक्ति से धन इकट्ठा करके इस पुनीत कार्य में लगाते हैं … उक्त रक्तदान शिविर को संपन्न करवाने में पीजीआई की रक्तदान औषधि विभाग की डॉ अनीता की देखरेख में तकरीबन एक दर्जन से भी ज्यादा डॉक्टरों व कर्मचारियों ने अपनी महती भूमिका निभाई। कैपिटल प्रोजेक्ट वन के रोड टू के एसडीई मनिंदर सिंह ने भी बड़े उत्साह के साथ स्वैच्छिक रक्तदान किया और अपने स्टाफ व कर्मचारियों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया। फलस्वरूप क्लर्क राजवीर सिंह चाहल, कंप्यूटर ऑपरेटर सत्या राज, कुमारी अमन और प्रवीण कुमार गोल्डी सहित रितिक मन्नू व क्लर्क अश्विनी कुमार, जूनियर इंजीनियर सतीश कुमार ने पहली बार स्वेच्छा से रक्तदान किया। चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की मनजीत कौर, अनीता, सिमरनजीत कौर सहित दर्जनों महिला कर्मचारियों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। सभी रक्तदानियों को रक्तदान कैंप के समापन पर रक्तदान औषधि विभाग पीजीआईएमईआर व राज्य रक्ताधान परिषद यूटी चंडीगढ़ की ओर से प्रशंसा प्रमाण पत्र और इंडियन रेड क्रॉस यूनिवर्सिटी पंजाब स्टेट ब्रांच ने रक्तदान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित व प्रेरित किया।