सोनू सेठी समाज के लिए निस्वार्थ समाज सेवक है प्रेरणा बिंदु

Loading

चंडीगढ़: 25 अक्टूबर: आरके विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा:– चंडीगढ़ पंचकूला सहित मोहाली में सोनू सेठी सोनू ढाबा जिरकपुर वाले एक जाना पहचाना नाम है। जो अपनी समाज सेवा से, इंसानियत की कद्र करने को लेकर और सोए हुए प्रशासन को जागृत करने के लिए सोशल मीडिया पर भी एक जाना पहचाना हस्ताक्षर है। सोनू सेठी से अनेकों युवा प्रेरणा लेकर समाज सेवा के कार्यों में अपने अपने स्तर पर जुटे हुए हैं। और अनेकों वह लोग जो समाज सेवा के लिए क्षेत्र में आने में असमर्थ हैं। समय अभाव या परिवारिक जिम्मेदारियों के चलते अपना कीमती योगदान नहीं दे सकते हैं। वह लोग हर प्रकार से सोनू की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। इलाके में कहीं भी किसी भी तरह की कोई दुर्घटना, दुखदाई घटना की सूचना मिलते ही सोनू सेठी अपने वाहन से अपने दोस्तों के साथ अपनी फर्स्ट एड किट के साथ वहां पहुंचते हैं। जहां सिर्फ लोग दुर्घटना स्थल पर तमाशबीन बने हुए खड़े रहते हैं। सोनू सेेठी पुलिस को भी हर स्तर पर मदद देते हैं। घायलों को अपने वाहनों से मंजिल तक पहुंचाते हैं। और अनेकों लावारिस लाशों को भी उनके आखिरी मंजिल तक पहुंचाते हैं। और हर संभव उनके निमित्त कार्य करते हैं। सोनू सेठी जिरकपुर में सोनू ढाबा चलाते हैं। लेकिन अपनी सेवा भावना को लेकर किसी भी प्रकार का अपने रोजगार से समझौता नहीं करते हैं। और तुरंत पीड़ित या प्रभावित आमुक के पास पहुंच जाते हैं। आज समाज विजयदशमी के मौके पर उन को तहे दिल से धन्यवाद करता है कि समाज के मुहाने पर ऐसे सिपाही को हर प्रकार की हर संभव मदद पहुंचाना, हम सब का प्रथम दायित्व है। और उनसे प्रेरणा लेकर समाज राष्ट्र और इंसानियत के अथक सेवा सहयोग समर्थन करना हमारे युवा वर्ग का पहला उद्देश्य होना चाहिए।

“अल्फा न्यूज़ इंडिया” सोनू सेठी को उनके पुनीत कार्यों के लिए तहे दिल से शाबाशी देता है। और उनके स्वस्थ दीर्घायु और साधन संपन्न व समृद्ध होकर परोपकारी कार्यों को अंजाम देने में अग्रणी रहने की शुभकामना देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159205

+

Visitors