5 total views , 1 views today
चंडीगढ़ : 22 अक्टूबर:- आर के विक्रमा शर्मा:— भारत देश की आजादी का इतिहास तब तक अधूराा है जब तक कि उत्तर प्रदेश के काकोरी कांड का ज़़िक्र नहीं होता है। आज 22 अक्टूबर के दिन प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, काकोरी कांड की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले क्रांतिकारी अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ जी का जन्म 1900 में हुआ था । इनकी जयंती पर आज समूूूचा देेश शत-शत नमन करता है।
आज ही के दिन छत्तीसगढ़ में ‘श्रमिक आन्दोलन’ के सूत्रधार तथा ‘सहकारिता आन्दोलन’ के प्रणेता ठाकुर प्यारेलाल सिंह जी का निधन 1954 में हुआ था, इनकी पुण्यतिथि पर देश शत-शत नमन करता है।