मेरी जान का रोमांटिक गीत आगामी 26 अक्टूबर को होगा रिलीज

Loading

चंडीगढ़ : 20 अक्टूबर : आरके विक्रमा शर्मा:— फिल्म्स प्रोडक्शन प्राईवेट लिमिटेड (एमएफपी) के बैनर तले ‘मेरी जान’ रोमांटिक गीत अगामी 26 अक्टूबर को “एमएफपी टैलेंट” यूटयूब चैनल पर रिलीज किया जायेगा।

इस बाबत अधिक जानकारी देते हुए मैग्निफिसंट फिल्म्स प्रोडक्शन प्रा०  लिम० के मैनेजिंग डायरेक्टर तथा गीत के निर्माता व अभिनेता रोहित कुमार ने बताया कि उक्त रोमांटिक गीत को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला व चंडीगढ में विभिन्न हिस्सों की दिलकश लोकेशन्स पर  शूट किया है। यह गाना हर उम्रदराज के लोगों के दिलों को मंत्रमुग्ध करेगा।  उन्होंने बताया कि इस रोमांटिक गाने को प्रसिद्ध गायिका मंनत नूर तथा गुरमीत सिंह ने गाया है और म्यूजिक भी गुरमीत सिंह ने बखूबी गाया है। जबकि गाने के बोल राजू वर्मा ने लिखे हैं। अभिनेता जिम्मी शर्मा व अभिनेत्री व मॉडल जेज  सोढी ने मुख्य भूमिका निभाई ।

इस वीडियो सांग के कोरियोग्राफर रिची बर्टन हैं। जिन्होंने लांग इलायची जैसे गानों की कोरियोग्राफी की थी ।  गीत को अनिल शर्मा ने निर्देशित किया है। रोहित कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि युवाओं को बेहतरीन मंच प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता निभाते हुए इस रोमांटिक सांग में नये कलाकारों को सह- कलाकार के तौर पर एक्टिंग करने का मौका दिया गया है। जिन्होंने गाने में बेहतरीन भूमिका निभाई है।

उन्होंने बताया कि एमएफपी नये कलाकारों को उनकी योग्यता के अनुसार एक बेहतरीन मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा विज़न प्रत्येक प्रतिभाशाली युवा कलाकारों को मंच प्रदान करना है। जिससे वह अपनी पहचान बॉलीवुड व पॉलीवुड में अपनी एक पहचान बना सके। रोहित ने बताया कि एमएफपी फेस 3ए स्थित भविष्य में पंजाबी सांग, हिन्दी वेब सीरीज और पंजाबी फिल्म लांच करेंगे।

मैग्निफिसंट के बैनर तले “द किलरर..” नामक वेब सीरिज भी बनाई गई है। जिसमें कई युवा कलाकारों ने काम किया है। और लोगों से इस वेब सीरिज को बेहतरीन सराहना मिली है। हाल में मैग्निफिसंट द्वारा “तुमसे मिला” रोमांटिक सांग भी  ज़ी म्यूजिक पर लांच हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159102

+

Visitors