चंडीगढ़: 2 अगस्त : अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क :- कोरोना महामारी अपना वैश्विक रूप धारण कर चुकी है। लेकिन देश में मनाया जाने वाला सबसे पवित्र त्योहार रक्षा बंधन पर इस महामारी से कोई प्रभाव नही पड़ेगा। यदि सभी भाई बहन कोरोना महामारी के चलते चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा जारी की गई महत्वपूर्ण गाइडलाइन का सही मायने में पालन करें। उक्त विचार भाजपा, चंडीगढ़ मंडल-22 के अध्यक्ष अवि भसीन ने यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति के दौरान शहरवासियों से की। इस दौरान उन्होंने शहरवासियों को रक्षा बंधन के पावन त्योहार की हार्दिक बधाई भी दी।
यहां यह बताना बहुत जरूरी है कि अवि भसीन, ने कोविड-19 में लॉकडाऊन के दौरान जरूरतमंद शहरवासियों की हर संभव सहायता की। और आज भी इस अहम् कार्य के लिए प्रयासरत है। ने कहा कि रक्षा बंधन में ज्यादातर देखा जाता है कि सभी एकल व संयुक्त परिवार एक साथ मिलकर इस पावन त्योहार को मनाते हैं। हर तरफ खुशियों का माहौल होता है। लेकिन कोरोना वायरस के आने से अब सभी शहरवासियों को पूरे एतिहात के साथ इस त्योहार को मनाना पड़ेगा। क्योंकि यह वायरस सोशल डिस्टेंस की कमी, मास्क सही तरीके से न पहना, हाथ को स्वच्छ न रखना इत्यादि कारणों के साथ फैलता है। और फैलता ही चला जाता है। ऐसे में इस त्योहार को मनाते समय सावधानी के साथ सतर्कता का भी खास ख्याल हम सभी को रखना चाहिए।
अवि भसीन ने यह भी कहा कि दुकान में राखी की खरीदारी करते समय यह भी देखना चाहिए कि एक दुकान में कितने लोग हैं। क्या दुकानदार चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं? यदि नहीं, तो उस दुकान से राखी की खरीदारी न करें। जहां पर भी भीड़ हो। सुरक्षित दुकान से ही राखी की खरीदारी करें।
उन्होंने कहा कि इस पवित्र व खास त्योहार के दिन भाई को बहन की रक्षा और बहन को भाई रक्षा के लिए कोरोना से बचाव के तरीकों को एक दूसरे से सांझा करना चाहिए। एक दूसरे के स्वास्थ्य की मंगलकामना करनी चाहिए। उन्होंने शहरवासियों से अपील की वे बहन भाई के इस त्योहार को मनाते समय सभी औपचारिकताओं का पालन करें।