चंडीगढ़ :-16 अक्टूबर :आर के विक्रम शर्मा/ हरीश शर्मा;– देश भर में ही नहीं बल्कि विश्व भर में कार्तिक मास के शारदीय नवरात्रों की आगमन बेला पर उत्साहजनक धूम धाम देखते ही बनती है। दुनिया भर में जहां जहां भी हिंदू धर्म में आस्था और श्रद्धा रखने वाले लोग रहते हैं। वहां वहां शारदीय नवरात्रों के आगमन के स्वागत की झलक बखूबी देखी जा रही है। देशभर में शारदीय नवरात्रों का उत्साह देखते ही बनता है । दो राज्यों की राजधानी चंडीगढ़ इस मौके पर किसी से भी कैसे पीछे रह सकती है ।। चारों तरफ नवरात्रों को लेकर हाट बाजार खूब सजे हैं। मिठाइयों की दुकान वाले आने वाले दिनों की बड़े स्तर पर बिक्री की तैयारियां कर रहे हैं। फल फूलों वाले, ड्राई फ्रूट्स वाले और दीपमाला आदि बेचने वाले, मिट्टी के दीपक बेचने वाले सभी के अंदर बेहद उमंग में उत्साह उमड़ हुआ है।
चंडीगढ़ के भारतीय जनता पार्टी के धुरंधरों व वरिष्ठ नेताओं में पूर्व केंद्रीय उड्डयन राजयीय मंत्री और स्थानीय पूर्व सांसद लोकप्रिय नेता सत्यपाल जैन ने शहर वासियों को शारदीय नवरात्रों की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। हरमोहन धवन ने शहर वासियों को शारदीय नवरात्रों के उपलक्ष्य में स्वस्थ दीर्घायु और समृद्ध होने की शुभकामना दी है। वही सत्यपाल जैन ने कहां है कि मौजूदा सरकार के काल में देश समृद्ध होकर उभर रहा है। और ऐसे में पर्व त्यौहार बनाने का मजा दुगना चौगुना होना स्वभाविक है। हम सभी को मिलजुलकर एकजुटता से हर प्रकार की ईर्ष्या द्वेष से दूर रहते हुए सामाजिक और सांस्कृतिक सहित राष्ट्रीय एकता का उदाहरण बनना चाहिए।