तत्काल प्रभाव से पुलिस के कई अधिकारी यहां से किए वहां

Loading

चण्डीगढ:-16 अक्टूबर:- अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:– स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा आज शाम को आदेश जारी कर के 6 इंस्पेक्टर और 2 महिला सब इंस्पेक्टर को यहां से वहां किया गया है। जिनमें से महिला इंस्पेक्टर रीना यादव को पुलिस लाइन से सीआईडी, महिला इंस्पेक्टर आरती गोयल को पुलिस लाइन से आईआरबी, और  पीआर इंस्पेक्टर दीदार सिंह को पुलिस लाइन से आईआरबी, महिला इंस्पेक्टर पूनम दिलावरी को पुलिस लाइन से सीएलआई/ आरटीसी व  महिला इंस्पेक्टर जसविंदर कौर को पुलिस लाइन से ट्रैफिक, सहित इंस्पेक्टर राकेश कुमार को पुलिस लाइन से पीसीआर, महिला सब इंस्पेक्टर चंद्रमुखी को ट्रैफिक से पुलिस स्टेशन सारंगपुर ,महिला सब इंस्पेक्टर प्रतिभा कुमारी को सीसीआईसी से पुलिस स्टेशन 36 मे तैनात किया गया है। यह आदेश सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस पीईबी द्वारा जारी किए गए है। बता दें आईपीएस कुलदीप सिंह चहल इस वक्त चंडीगढ़ केे एसएसपी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159164

+

Visitors