चंडीगढ़/नई दिल्ली:- 15 अक्टूबर: आरके शर्मा विक्रमा/ सुमन बैदवान:—सरकार के सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने पत्रकार कल्याण कोष से दिल्ली के दिवंगत पत्रकार तरुण सिसोदिया की पत्नी को 5 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग दिया है । वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया, सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ की दिल्ली यूनिट की तरफ से पत्रकारों की मांगों को लेकर श्रम मंत्रालय पर प्रदर्शन करके केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार जी को एक ज्ञापन दिया था। मंत्री गंगवार जी ने उसकी एक प्रति सूचना व प्रसारण मंत्री जी के पास भेज दी थी। जिसपर मंत्री प्रकाश जावेडकर ने इस बारे में सूचित किया है। इस मामले में पत्रकार कल्याण कोष समिति के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार संतोष ठाकुर का भी अहम रोल रहा है । अनूप चौधरी, (राष्ट्रीय अध्यक्ष), नरेंद्र भंडारी (राष्ट्रीय महासचिव), संजय कुमार उपाध्याय, (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) वर्किंग जर्नलिस्ट आफ इंडिया ने इस कल्याणकारी कार्य के लिए भरसक और सफल प्रयास किए।। जिसकी पत्रकार समाज में पूरी चर्चा और प्रशंसा हो रही है।
अल्फा न्यूज़ इंडिया ने इस बाबत वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के दूरदर्शी और परोपकारी भाईचारे को आगे लेकर चलने वाले पदाधिकारियों के उक्त कार्य को भागीरथी कार्य की संज्ञा दी है और पदाधिकारियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि इस संगठन का हर पत्रकार को हर भेदभाव हर गिले-शिकवे दूर करके सदस्य बनना चाहिए। क्योंकि एकता में बल है। इसी को मद्देनजर रखते हुए आज की विकट परिस्थितियों में चौथे स्तंभ को मजबूती के साथ अपनी जिम्मेदारी निभानी है।।