हरियाणवी कांग्रेसी महंगाई के विरोध में चढ़े रेहड़े पर

Loading

हरियाणवी कांग्रेसी महंगाई के विरोध में चढ़े रेहड़े पर, कटाक्ष किये भाजपा पर   

चंडीगढ़ : 10 सितम्बर ; आरके शर्मा विक्रमा /एनके धीमान ;—- नरेंद्र मोदी नीत भारतीय जनता पार्टी के हर मोर्चे विशेषकर महंगाई और डीजल पेट्रोल गैस आदि के दाम बढ़ाने और कंट्रोल करने में नाकाम रहने के विरोध के स्वर समूचे देश के कोने कोने से सुनाई दे रहे हैं ! महंगाई की मार से भाजपा नीत प्रांतीय सरकारें भी अछूती नहीं रही हैं ! देश विरोध की ज्वाला में उबाल रहा है ! इसी क्रम में आज प्रान्त  हरियाणा की कांग्रेस आई के सभी विधायक, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में, बेतहाशा पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए दहाड़े और कहा मोदी और हरियाणा में भाजपा की सरकार मनोहर लाल खटटर के कमांड में फेल साबित हुई है ! सरकार अपने चुनावी वादे पूर्ण करने में तो पूरी तरह से विफल रही है !  सभी कांग्रेसी पूर्व सीएम बीएस हूडा की रहनुमाई में घोड़ा गाड़ी में बैठकर हरियाणा विधानसभा में गए  | नेताओं ने कहा कि भाजपा की सरकार को आने वाले चुनावों में जनता ठोकबजा कर जवाब देगी ! महंगाई घटाने और कालाधन वापस लाने और युवाओं की रोजगार देने के नाम पर जीतने वाली भाजपा सरकार ने जनता और अपने ही वोटरों को ठगा है ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

183190

+

Visitors