चंडीगढ़:-01 सितंबर:- अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:- जीएमसीएच रक्षा कर्मचारी यूनियन की जनरल बॉडी मीटिंग सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए इंटक महासचिव कन्हैया लाल की अध्यक्षता में की गई।मीटिंग में मुख्य एजेंडा सुरक्षा कर्मचारी यूनियन का खत्म हो चुका कार्यकाल उस पर सभी वर्करों की सर्वसम्मति से चुनाव किया गया मीटिंग में पहुंचे सभी वर्करों ने अपनी सर्वसम्मति से 3 साल के लिए सुखबीर सिंह को सुरक्षा कर्मचारी यूनियन का प्रधान नियुक्त किया इसके अलावा यूनियन में निम्नलिखित पदों पर चुनाव इस प्रकार से किया गया:-प्रधान. सुखबीर सिंह,उप प्रधान सुषमा रानी, सतविंदर जीत कौर,महासचिव तालिब हुसैन,उप महासचिव तेजिंदर सिंह, कमलदीप सिंह ,सलाहकार अरुण अकेला, अनिल कुमार, तरलोचन सिंह,कैशियर राजकुमार,उप कैशियर अश्विनी कुमार,प्रोपेगेंडा सेक्रेटरी भूपिंदर सिंह,प्रेस सेक्रेटरी अरविंद कुमार,लेखक उमाशंकर ,संजीव कुमार कोर कमेटी मेंबर :- विनोद कुमार अमन सिंह,कौशिक मंडल,सुरेंद्र कुमार,नवीन अरोड़ा,बलविंदर सिंह,जसपाल सिंह,अमर सिंह, हरविंदर सिंह,ममता रानी,मनजीत कौर,वंदना राणा,सोनू,राकेश ओझा.इस मीटिंग में मुख्य रूप से इंटक महासचिव कन्हैया लाल चंडीगढ़ सबोर्डिनेट सर्विस फेडरेशन महासचिव रंजीत मिश्रा सुलभ शौचालय यूनियन प्रधान श्रीमती किरण बाला जीएमसीएच वार्ड अटेंडेंट यूनियन प्रधान दिनेश कुमार जीएमसीएच नर्सेज वेलफेयर एसोसिएशन प्रधान डब्केश कुमार जीएमसीएच सफाई कर्मचारी यूनियन महासचिव धीरज कुमार जीएमसीएच पब्लिक हेल्थ यूनियन प्रधान कुलदीप मलिक शामिल हुए।