चंडीगढ़ /नयी दिल्ली:-25 अगस्त अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क:— राजधानी दिल्ली से प्रकाशित होने वाला रीयल संवाद हिंंन्दी दैनिक समाचार -पत्र आने वाले नवम्बर माह में अपनी छठी सालगिरह मनाने जा रहा है ।
इस अवसर पर एक स्मारिका का प्रकाशन भी किया जा रहा है । यह स्मारिका लगभग एक सौ प्रष्ठों में प्रकाशित की जायेगी । स्मारिका का उदघाटन राजनीतिक जगत की एक बड़ी हस्ती के हाथों कराया जायेगा । इस अवसर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखते हुए एक सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जायेगा। सम्मान समारोह में समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी वर्ग के लोगों को सम्मानित किया जायेगा । स्मारिका में मिडिया जगत, राजनीतिक और समाजिक क्षेत्र की कई बड़ी हस्तियों के आलेखों व संस्मरणौ को जगह दी जायेगी । आप अपनी शुभकामनाएं आलेख, रचनाएँ और विज्ञापन आदि भेजकर हमें अनुग्रहित करें।
लॉकडाऊन के दौरान हमारे द्वारा यह अपने आप में एक अनूठा प्रयास किया जा रहा है । स्मारिका में प्रकाशित रचनाओं और आलेखों को रीयल संवाद हिन्दी दैनिक समाचार पत्र में भी प्रकाशित किया जायेगा ।
यह स्मारिका अमेज़ॉन पर भी उपलब्ध कराये जाने की कोशिश की जाएगी।
रचना या आलेख भेजने वालों के लिये आवश्यक जानकारी ……..
1.स्मारिका में छपवाने के लिये आप अपने आलेख हमारे नीचे दिये गये ई मेल पते पर भेजने की कृपा करें ।
2.आपके द्वारा स्मारिका में छपवाने के लिए भेजे जाने वाले शब्दों की सीमा 1000 से 3000 शब्दों तक सीमित होनी चाहिये ।
3.आप अपने आलेख केवल मंगल फोंट, वर्ड फ़ाइल में ही भेजने का कष्ट करें।
4. कृपया अपने आलेख और रचनाएं हमारे ई मेल पते-realsamwad@rediffmail.com /
bp.ballyan@gmail.com पर भेजने का कष्ट करें।
5.आलेख भेजने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 20 20 है।( यह तिथि किसी भी अवस्था में आगे नही बढ़ाई जाएगी।)
6.आपके आलेख पूर्णतया मौलिक एवम अप्रकाशित होने चाहिए और इस बात का आपको प्रमाण पत्र लिखकर देना होगा।
7.कृपया अपने लेख के आरंभ में अपना पूरा परिचय जिसमे आपका नाम, आपका पद, आपका पता, संपर्क सूत्र(व्हाट्सएप वाला), ईमेल id लिखने का कष्ट करें।
8.कृपया आप अपना आलेख भेजने से पूर्व अच्छी तरह जांच कर ले कि उसमें व्याकरण ,वर्तनी संबंधी अशुद्धियां ना हों।
प्राप्त आलेखों की एक विशेषज्ञ कमेटी द्वारा जांच की जाएगी। केवल योग्य, गुणवत्तापूर्ण चयनित आलेखों की एक सूचि (लिस्ट) स्मारिका के आरम्भ में जारी की जाएगी।
जिन रचनाकारों की रचनाओं का चयन होगा उन्हें समारोह स्थल पर विशेष आमंत्रित अतिथि का दर्जा देकर सम्मानित किया जायेगा ।
समारोह स्थल पर उनको स्मारिका की एक प्रति समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि या किसी अन्य अतिथि द्वारा प्रदान की जायेगी । आपका शुभेच्छु l
ब्रहमप्रकाश बाल्याण मुख्य सम्पादक, रीयल संवाद, दैनिक हिन्दी समाचार पत्र । सम्पादकीय कार्यालय-आर जेड बी 1/4ए,न्यू रोशन पुरा,शिव मंदिर रोड,नजफगढ़ ,नई-दिल्ली-110043।।।
मोबाइल नं-9212653245.