चंडीगढ़: 24 अगस्त : अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क:–शहर के व्यपारियो ने चंडीगढ़ की कुछ मार्केटो में लागू ऑड इवन सिस्टम जारी रखे जाने का फैसले गलत और गैर जरूरी बताते हुए इसे तुरंत वापस लिए जाने की मांग की है।
आज यहाँ जारी एक संयुक्त बयान में चंडीगढ़ उद्योग व्यपार मंडल ग्रुप के संयोजक कैलाश चन्द जैन, पालिका मार्किट के प्रधान नरेश जैन, कृष्णा मार्केट के प्रधान सुनील जैन ने कहा है कि शहर की कुछ मार्केटों में ऑड ईवन फार्मूला लागू है इसके अलावा वीकेंड पर लॉकडाउन के तहत भी दुकाने 2 दिन के लिये बंद की जा रही है । इस तरह से इन मार्केटो में सप्ताह में केवल 2 या 3 दिन ही दुकाने खुल पाएंगी । जो छोटे ओर गरीब दुकानदारों के लिए सरासर नाइंसाफी है और धक्केशाही है। इसलिए उन्होंने मांग की है कि जब वीकेंड पर 2 दिन का लॉक डाउन लगा दिया गया है तो यह ऑड ईवन वाला सिस्टम खत्म किया जाना चाहिए।