चंडीगढ़ /सिरसा:-24 अगस्त:- अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क:–हरियाणा सरकार में उपमुख्यमंत्री चौ. दुष्यंत सिंह चौटाला पूर्व सांसद डॉ अशोक तंवर के सिरसा निवास पर पहुंच करडिप्टी सीएम ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ शंकर दयाल शर्मा की धर्मपत्नि एवं श्रीमति अवंतिका माकन तंवर की नानी स्वर्गीय विमला देवी शर्मा के निधन पर शोक जताया शोक।
दुष्यंत चौटाला ने शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की परमेश्वर से प्रार्थना करते हुए
बोले कि धार्मिक प्रवृत्ति की महिला स्वर्गीय विमला देवी शर्मा थीं। इस मौके पर आसपास के इलाकों से पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं ने भी शोक संतृप्त परिजनों को हौसला अफजाई की।