चंडीगढ़: 24 अगस्त: अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क:-आगामी 26 अगस्त को हरियाणा पंचायत के चुनाव की प्रक्रिया और ड्रा निकलने से ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी समीकरण बदलते दिखेंगे। जहां अबकी बार भाजपा सरकार ने पूरे योजनाबद्ध तरीके से पंचायती चुनाव कराने का बीड़ा उठाया। बता दें कि अबकी बार डीसी व एसडीएम की निगरानी में हर जिले के अंदर पूरे हरियाणा में 26 अगस्त को ड्रा निकलने की पूरी संभावना है। इसके बाद कोई भी व्यक्ति पूर्व की तरह किसी भी पंचायत को एससी से जनरल या फिर जिला परिषद का कोई भी गांव इधर से उधर नहीं करवा सकेगा क्योंकि अबकी बार पंचायत को एक बार कोड मिलेगा जिसके आधार पर उस पंचायत का डाटा फ़ीड हो जाएगा और उस पंचायत की पूरी प्रक्रिया देखी जा सकेगी और पूरा डाटा पंचकूला मुख्यालय में अबकी बार फ़ीड किया जा चुका है जिसके ड्रॉ और वार्ड बंदी की घोषणा 26 अगस्त को हर जिले के अंदर पूरे हरियाणा में समान रूप से निकाली जाएगी। हरियाणा में कई पंचायतों को खत्म कर नई नगर पालिकाओं का गठन भी हुआ है जिसकी वजह से वार्ड बंदी मे इतनी देरी हुई और नई पंचायतों का गठन भी अमल में लाया जा चुका है जिन का ऐलान और उनका ड्रॉ 26 अगस्त को निकलने की संभावना जताई जा रही है।