कर्नल दिनेश पठानिया समेत सभी 5 सैनिको की उम्रकैद की सजा ख़त्म

Loading

चंडीगढ़: 23 अगस्त:– अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क:–कर्नल दिनेश पठानिया समेत सभी 5 सैनिको की उम्रकैद की सजा ख़त्म होने की खबर से देश में खुशी की लहर है।!!! मोदी सरकार में मिली जमानत, ये अबतक की सबसे बड़ी खबर है!!

मोदी सरकार ने ऐसा काम कर दिखाया है जिसकी
जितनी तारीफ की जाये उतनी कम है, यह भारतीयों मुताबिक
ये अबतक का सबसे बड़ा राष्ट्रवादी कार्य है।। अगर आप कर्नल पठानिया समेत 5 सैनिको का किस्सा नहीं जानते तो आपको बता दें कि 2010 में कर्नल दिनेश पठानिया जम्मू कश्मीर के माछिल में तैनात थे।।
2010 में आये दिन कश्मीरी मुस्लिम पत्थरबाजी कर सैनिको को घायल कर देते थे। उस ज़माने में न पैलेट गन की छूट थी, और न ही सैनिको को किसी भी प्रकार की कार्यवाही करने की इज़ाज़त थी।
रोज रोज सैनिक घायल होकर अपना इलाज करवाते थे। इसके बाद 2010 में कर्नल पठानिया ने पत्थरबाज आतंकियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आदेश दे दिया। और उनकी टीम ने 3 पत्थरबाज आतंकियों को ढेर कर दिया।
2010 में सोनिया-मनमोहन की सरकार थी।
फ़ौरन रक्षामंत्रालय ने आर्मी कोर्ट से कर्नल पठानिया समेत 5 सैनिको का कोर्ट मार्शल करते हुए उम्रकैद की सजा सुना दी।
अब 2017 में मोदी सरकार के दौरान आर्मी कोर्ट ने रक्षामंत्रालय के सिफारिश पर कर्नल पठानिया समेत सभी 5 सैनिको को जमानत दे दी।और उनकी उम्रकैद की सजा भी ख़त्म कर दी।
7 सालों से कर्नल पठानिया और उनके साथी जेल में सड़
रहे थे। क्योंकि आतंकियों के खिलाफ कार्यवाही की थी । इसलिए तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने इन सैनिकों को जेल मे डाल दिया था । और मोदी सरकार ने 2015 से ही क़ानूनी कार्यवाही शुरू कर दी थी। और अब तमाम क़ानूनी कार्यवाई ख़त्म हुई। और कर्नल पठानिया समेत सभी 5 सैनिको की उम्रकैद की सजा ख़त्म और सभी को जमानत दे दी गयी। और इन पांच सैनिकों को कांग्रेस सरकार द्वारा दी गई नारकीय जिन्दगी से झुटकारा मिला । यानि कि इन पांच सैनिकों का पुनर्जन्म हुआ हैं । समूचा कृतज्ञ राष्ट्र कोटि-कोटि नमन करता है अपने देशभक्ति से ओतप्रोत जवानों की इस बेमिसाल देशभक्ति पर।

chhil fake encounter case:
Military court suspends life sentence to five Army personnel http://m.indiatoday.in/story/machhil-fake-encounter-case-armed-forces-tribunal-kashmir/1/1011009.html
After going thru this page The congress should admit
.They are anti hindus।।।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160457

+

Visitors