एजुकेटड सिटी की मुस्तैद पुलिस पर भारी पड़ीं स्नैचिंग्स की धड़ाधड़ तीन वारदातें
चंडीगढ़ ; 17 सितम्बर ; आरके शर्मा वि
क्रमा ;— यूटी पुलिस जहां स्नैचिंग को कंट्रोल करने को लेकर लाख दावे करती है कि शहर में लोग पूरी तरह से सुरक्षित और भयविहीन हैं वहीं स्नैचिंग की तीन वारदातें मुस्तैदी की पिक्चर एकदम साफ कर देती है कि शहर में लोग असुरक्षित और भयभीत हैं । शहर में स्नैचर इतने बेखौफ हो गए है कि एक ही दिन में तीन मोबाइल फोन स्नैचिंग कर फरार हो गए, और मुस्तैद पुलिस बेचारी मूकदर्शक बनकर देखती रही। सेक्टर 19 पुलिस थाना को उत्तराखंड निवासी हुकुुम सिंह ने शिकायत दी है कि वह अपने किसी काम से जा रहे थे कि अचानक सेकटर 19 सी स्थित सीता राम मंदिर के पास पहुंचते ही एक बाइक पर दो सवार स्नैचरों ने उनका मोबाइल फोन झपट कर फरार हो गए। पीडि़त ने उक्त घटना की जानकारी पीसीआर पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
अगली स्नैचिंग की वारदात का शिकार सेक्टर 40 ए निवासी अशोक कुमार ने सेक्टर 39 थाना पुलिस को शिकायत दी है कि वह अपने घर के सामने ही टहल रहा था कि अचानक एक्टिवा सवार स्नैचरों ने उनका मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
तीसरी वारदात भी सेक्टर 39 थाना के अंतर्गत एकिटवा सवार लोगों ने ही अंजाम दी । सेक्टर 38 वेस्ट स्थित राजीव कालोनी वासी शुभम ने बताया कि सेक्टर 38 वेस्ट सरकारी स्कूल के पास पहुंचा ही था कि पीछे से आये मोबाइल स्नैचर्स मोबाइल फोन झपट कर फरार हो गए। वहीं पुलिस वारदात स्थल के इर्दगिर्द लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज एकत्रित करके खंगालने में लगी हुई है। पुलिस ने दावा किया है कि सभी स्नैचर्स जल्दी ही हिरासत में होंगे ।