प्रेस क्लब चंडीगढ़ वाले सेक्टर में महिला से हुई स्नैचिंग
चंडीगढ़ ; 18 सितमबर ; आरके शर्मा विक्रमा ;—–सेक्टर 27 स्थित चंडीगढ़ प्रेस क्लब वाले सेक्टर में एक युवती से पल्सर सवार स्नैचरों ने पर्स स्नैचिंग कर फरार हो गए । युवती ने आनन फानन में स्नैचिंग की घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्झ कर कार्रवाई शुरू कर दी । प्राप्त जानकारी के अनुसार सेक्टर 27 डी निवासी युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने घर के लिए निकलने ही वाली थी कि सेक्टर 27डी के मकान नंबर 3038 के पास पहुंचते ही अचानक पल्सर पर सवार स्नैचरों ने उससे पर्स स्नैंच कर फरार हो गए। युवती ने बताया कि पर्स में एटीएम कार्ड, कार की चॉभी, मोबाइल फोन और ऑठ सौ रूपए नकदी थे। जिसे लेकर स्नैचर्स फरार हो गए। रोज दर रोज स्नैचिंग्स की वारदातों में हो रहे बड़े इजाफे से आम रियाया खूब परेशान और हताश हैं !