चंडीगढ़ : 23 जुलाई:- अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क :—
नुक्कड़ नाटक हम कोरोना से कैसे बच सकते हैं जो कि बहुत जरूरी है। एक आदमी घर से बाहर निकलता है।और पूरा परिवार उसका घर पर इंतजार कर रहा है। अगर वह संक्रमित होकर आता है तो पूरा परिवार संक्रमित करोना से हो सकता है तो बचना बहुत जरूरी है मास्क कैसे लगाना है कैसे सोशल डिस्टेंस रखना यह सब इस नुक्कड़ नाटक में दिखाया गया है। नाटक प्ररेणादायी बनाया गया है। ताकि ऑनलाइन घर बैठे दर्शन देख सकें। इस नाटक में कोई दर्शक वहां पर मौजूद नहीं थे। केवल यह ऑनलाइन के लिए नाटक है। अगर आप भी समाज को अपनेेे हिस्से की बनती भूमिका से जागरूक करना चाहते हैं तो ऐसेे प्ले के लिए 9878816698 पर संपर्क करें।
अपने आसपास के हर उमर दराज समाज को अब जागृत करने की बारी है। और यह बारी हम सब से शुरू होनी चाहिए। हम सब का कर्तव्य है और अधिकार भी।। इन सब सार्थक प्रयासों को देखते हुए चंडीगढ आर्ट थियेटर के लिए अब अल्फा न्यूज़ इंडिया कैट के हर नाटक कार्यक्रम प्रस्तुति को अपनेेेे चैनल के माध्यम से जनता तक पहुंचानेे का काम निस्वार्थ भाव से करेगी।।
अलफा न्यूज़ इंडिया जल्दी ही इस बाबत चंडीगढ़ आर्ट थियेटर प्रभारी से बातचीत करेगी।।