चंडीगढ़/लखनऊ : 05 अगस्त:- आरके विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा:—पूरा भारत वर्ष आज प्रकाश में नहाया हुआ है आज आतिशबाजियों से आसमान जगमगा उठा है। चंडीगढ़ में भी लोग जी भर के आतिशबाजी चला रहे हैं। अनार, पटाखे, फुलझड़ियां चारों तरफ दिवाली सा माहौल बना हुआ है। मोहल्लों से जय सियाराम, जय श्री राम के जयघोष सुनाई दे रहे हैं। मंदिरों में मार्केट में लोगों ने देसी घी के लड्डू बांटे और गले मिलकर एक दूसरे को जयघोष लगाते हुए शुभकामनाएं और बधाइयां दीं। इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के रोड़ज डिवीजन दो ने विजीलेंस आफिस और स्टेट लीगल अथोरिटी आदि दफ्तरों में देसी घी में बने लड्डू प्रसाद में बांटे।।।
लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पूरी तरह से प्रकाश में नहाया हुआ है। आतिशबाजी या फुलझड़ियां अनार जलाए जा रहे हैं। जय श्री राम के जय घोष लगाए जा रहे हैं। खुद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी अपने सरकारी आवास में रोशनी करते दिखाई दिए। और अनार आदि भी चलाते देखे गए हैं। एबीपी न्यूज़ के कैमरामैन और रिपोर्टर भी खुशी के इस वातावरण को अपने कैमरों में रिपोर्टिंग के लिए कैद करते देखे गए। लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाइयां दीं। और गली-मोहल्लों और दूसरे मोहल्लों में, घरों में शुद्ध लड्डू बांटे गए। लोगों ने लड्डू बांटने के तो जैसे लंगर ही लगा दिए।।