ऊर्जा मंत्री अपनी मासिक कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान सुनेंगे जन समस्याएं

Loading

  • चंडीगढ़ :04 अगस्त:- आरके शर्मा विक्रमा प्रस्तोता:—भारतीय जनता पार्टी द्वारा शासित प्रांतीय सरकार के ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह हिसार में कल 5 अगस्त को अपनी मासिक कार्यकर्ता बैठक के दौरान आमजन की जनसमस्याएं सुनेंगे। इस कार्यक्रम में हिसार को कवर करने वाले सभी सम्मानित पत्रकार एवं छायाकार साथी सादर आमंत्रित हैं। बुधवार, 5 अगस्त, समय – सुबह 10.oo बजे,स्थान : पी डब्ल्यू डी विश्राम गृह, मटका चौक, ज़िला हिसार में आयोजन सम्पन्न होगा।। अल्फा न्यूज़ इंडिया को व्हाट्सएप ग्रुप यूजर के माध्यम से मिले उक्त निमंत्रण के मुताबिक  रुद्रा राजेश कुण्डू, मीडिया एडवाइजर, ऊर्जा मंत्री हरियाणा, ने सभी उपस्थित होने वाले सज्जनों से विशेष आग्रह -करतेे हुए कहा कि मीडिया इंटरेक्शन के दौरान कोविड-19 के चलते मास्क अवश्य पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158976

+

Visitors