8 total views , 1 views today
चंडीगढ़:- 3 अगस्त:- आरके विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा/ एनके धीमान:-— समूचा देश मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के अयोध्या में पावन और भव्य विशाल मंदिर के निर्माण के ऐतिहासिक शिलान्यास करने के सौभाग्यशाली अवसर पर हर तरह की तैयारियों में जुटा हुआ है।
इसी क्रम में चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी भी पांच अगस्त को इक्कीस कुंतल देसी घी के लड्डू बनाने में रात दिन जुटी हुई है रामपाल भट्टी की अथक प्रयासों में तेजी से काम निपटने की सम्मत बढ़ रहा है। खबर लिखे जाने तक तकरीबन एक दर्जन कुंतल लड्डू तैयार किए जा चुके हैं।। मंदिर और बाजार आदि सब दुल्हन की तरह सजाए जा रहे हैं।।