![]()
चंडीगढ़: – 30 जुलाई: – अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क: – सारी दुनिया आज बड़े दिल से दिल तक मित्रता दिवस पर एक दूसरे को स्वस्थ करने के लिए मंगल कामनाएं दे रहे हैं ।। हुनर दि टैलेंट हंट की संस्थापिका व संचेिका मोनिका शर्मा स्वर ने विश्व मैत्री दिवस पर सभी को जात धर्म संप्रदाय समृद्धि आदि से ऊपर उठकर समानता व सहयोग समर्थन की भावनाओं को जागृत करके मानवोपयोगी कर्म करने के बारे में प्रेरित किया।इसी क्रम में कारवां डी इंडिया फाउंडेशन की संस्थापिका प्रिंसिपल विक्रमजीत कौर बब्बल ने कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी में मानवीय मूल्यों को समर्पित करके जरुरतमंदों को हर सम्भव मदद करने के लिए प्रेरित किया।

