चंडीगढ़ : 29 जुलाई:- आरके शर्मा विक्रमा/ करण शर्मा प्रस्तुति :— स्कूली शिक्षा में 10+2 फॉर्मेट खत्म करने वाली घोषणा पत्र जारी करने की प्रक्रिया शुरू कब हो जाएगी, कुछ नहीं कहा जा सकता है। लेकिन इस तरह के फार्मेट के नये फ्लेवर और कलेवर जल्दी ही दृष्टिगोचर होंगे।।
नई शिक्षा नीति के तहत स्कूली शिक्षा में 10+2 फॉर्मेट को खत्म कर दिया गया है. इसे 10+2 से 5+3+3+4 फॉर्मेट में ढाला गया है. इसका मतलब है कि अब स्कूल के पहले पांच साल में प्री-प्राइमरी स्कूल के तीन साल और कक्षा 1 और कक्षा 2 सहित फाउंडेशन स्टेज शामिल होंगे. फिर अगले तीन साल को कक्षा 3 से 5 की तैयारी के चरण में विभाजित किया जाएगा. इसके बाद में तीन साल मध्य चरण (कक्षा 6 से 8) और माध्यमिक अवस्था के चार वर्ष (कक्षा 9 से 12) होंगे.।।