एसएचओ राम रतन का किया सम्मान, कहा इंस्पेक्टर है जांबाज़

Loading

चंडीगढ़:- 29 जुलाई: आरके विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा:– चंडीगढ़ की पुलिस अनुशासन प्रियता और मुस्तैदी में देश भर में अपना अग्रणी स्थान रखती है।  व्यवहार कुशल और मिलनसार प्रवृत्ति की धनी चंडीगढ़ पुलिस क्राइम पर नकेल कसने में भी पूरी तरह कामयाब ही कही जाती है ।। मौजूदा समय में सेक्टर सतारा पुलिस स्टेशन के प्रभारी इंस्पेक्टर राम रतन शर्मा आजकल चंडीगढ़ पुलिस के कामयाब और मुस्तैद दूरदर्शी इंस्पेक्टरों में अग्रणी पंक्ति में शुमार हैं। राम रतन शर्मा इससे पहले सारंगपुर पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी रहे हैं। जहां उन्होंने शातिर बदमाशों को जुआरियों को सट्टेबाजों को छेड़खानी चोरी डकैती आदि करने वालों को धर पकड़ने में बखूबी कामयाबी पाई है। सेक्टर सत्रह में आज समाज सेविका व राष्ट्रीय ब्राह्मण परिषद की महिला प्रदेश अध्यक्षा  आरती शर्मा ने अपने अन्य साथियों के साथ पहुंचकर इंस्पेक्टर राम रतन शर्मा को फूलों का गुलदस्ता और भागवत गीता धर्म पुस्तिका भेंट कर उनका सम्मान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158520

+

Visitors