आज की 12 राशियों का फलादेश प्रस्तुत कर रहे हैं पंडित धर्मवीर शर्मा राजू

Loading

चंडीगढ़/अबोहर: 28 जुलाई:- राजू शर्मा/ अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क: मंगला गौरी- आज मां मंगला इन राशियों की हर समस्या करेंगी दूर।।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ। ज्योतिष शास्त्री पंडित धर्मवीर शर्मा राजू अबोहर वाले का आज बारह राशियों का फलादेश पेश है:—-

मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, वैसे घरेलू मोर्चा पर तालमेल, सद्भाव, सौहार्द बना रहेगा।

वृष- ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो
कमजोर तथा डावांडोल मन के कारण किसी भी काम को हाथ में लेने के लिए मन राजी न होगा, सफर न करें क्योंकि ग्रह नुक्सान वाला होगा।

मिथुन- क,की,कु,घ,छ,के,को,ह
स्ट्रांग मनोबल के कारण दूसरों पर आपकी दनदनाहट, पैठ, दबदबा बना रहेगा, मगर स्वभाव में गुस्से के कारण किसी के साथ झगड़े का डर रहेगा
कर्क- हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
सितारा जायदादी एवं अदालती कामों के लिए अच्छा, बड़े लोगों में आपकी लिहाजदारी बनी रहेगी, शत्रु कमजोर, प्रभाव-दबदबा बना रहेगा।

सिंह- मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे
अपने कामों को निपटाने के लिए आप जो भागदौड़ करेंगे उसका अच्छा नतीजा मिलेगा, आम तौर पर आप दूसरों पर हावी-प्रभावी, विजयी रहेंगे।

कन्या- टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
सितारा व्यापार-कारोबार में लाभ वाला, यत्न करने पर किसी कामकाजी योजनाबंदी में कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी, मान यश की प्राप्ति।

तुला- रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी मगर ठंडी और वाई वस्तुओं को कम यूज करें, मानसिक टैंशन-परेशानी भी रहेगी।

वृश्चिक- तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु
सितारा नुक्सान देने तथा विपरीत हालात बनाने वाला, किसी के नीचे अपनी पेमैंट फंसाने से भी बचना ठीक रहेगा, सफर न करें।

धनु- ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे
सितारा आमदन वाला, यत्न करने पर कोई कारोबारी मुश्किल भी हटेगी, प्रभाव, दबदबा बना रहेगा, मगर अपने क्रोध पर कंट्रोल रखें।

मकर- भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि
अफसरों के साफ्ट तथा लचकीले रुख के कारण किसी सरकारी काम में कोई बाधा-मुश्किल हटेगी, विरोधी कमजोर रहेंगे।

कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
आम सितारा प्रबल, बाधाओं-मुश्किलों पर आपका कंट्रोल बढ़ेगा, धार्मिक कामों में ध्यान, सफर भी फ्रूटफुल रहेगा।

मीन- दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि
पेट में गड़बड़ी रह सकती है, किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करें, लेन-देन के काम भी अलर्ट रह कर करें, धन हानि का भय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160578

+

Visitors