चंडीगढ़:-27 जुलाई:- आरके विक्रम शर्मा प्रस्तुति:- शिक्षितों के शहर के सभी 11 सरकारी और प्राइवेट काॅलेजों में दाखिले का शेड्यूल फाइनल कर दिया गया है। शहर के अपने यहां के स्टुडेंट्स को अब दर दर नहीं भटकना होगा।। काॅलेजों में 2020-21 सत्र के लिए यूटी हायर एजुकेशन विभाग आनलाइन आवेदन स्वीकार करेगा। बीए प्रथम वर्ष में भी इस साल दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह आनलाईन होगी। लेकिन बीए के लिए सभी काॅलेजों की मेरिट लिस्ट अलग बनेगी। स्टूडेंट्स को पसंद के काॅलेज में आवेदन करना होगा। कोविड-19 के कारण सभी काॅलेजों में आवेदन से लेकर फीस जमा करने आॅनलाइन होगा।
शहर के काॅलेजों में 35 हजार के करीब सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। 24 जुलाई को काॅलेजों में दाखिले के लिए आनलाईन ज्वाइंट प्राॅस्पेक्ट्स जारी होगा। 3 अगस्त तक आनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे और 13 अगस्त को फाइनल मेरिट सूची जारी कर स्टूडेंट्स को काॅलेज अलाॅट कर दिया जाएगा। डायरेक्टर हायर एजुकेशन रुबिंद्रजीत सिंह बराड़ के अनुसार देश विदेश से स्टूडेंट्स घर बैठे ही पूरी दाखिला प्रक्रिया को आनलाइन पूरा कर सकेंगे। किसी भी स्टूडेंट को काॅलेज आने की जरुरत नहीं होगी। स्टूडेंट्स को डायरेक्टर हायर एजुकेशन की वेबसाइट www.dhe.chd.gov.in पर आवेदन करना होगा। दाखिले संबंधी सभी जानकारी प्राॅस्पेक्ट्स में मिल सकेंगी।।
काॅलेजों में दाखिले का ये रहेगा शेड्यूल
24 जुलाई – आनलाइन ज्वाइंट प्राॅस्पेक्ट्स लांच किया जाएगा।
27 जुलाई – दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन शुरु होगा।
03 अगस्त- आवेदन की अंतिम तिथि।