चंडीगढ़ :- 27 जुलाई: अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:- चंडीगढ़ एजुकेटेड और पीसफुल सिटी में कानून की धाक महज ढाक के तीन पात रह चुकी है।। दिनदहाड़े गन पॉइंट पर लूटमार छेड़खानी या अवैध वसूली जैसे अपराध फिर पनप रहे हैं। और यह सब पुलिस की मुस्तैदी को खुली चुनौती दे रहे हैं।।आज सेक्टर 27 में नकाबपोश लुटेरों ने वेस्टर्न यूनियन के बूथ को अपना निशाना बनाया, उन्होंने गन पॉइंट पर 3 लाख रुपए की लूट को अंजाम देकर, मौके से फरार हो गए । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि पीड़ित शिकायतकर्ता संजीव कालिया का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ रायपुर खुर्द में रहते हैं , और वह सेक्टर 27 स्थित बूथ नंबर 22 मे वेस्टर्न यूनियन का काम करते हैं सोमवार को दोपहर करीब 2:30 बजे दो नकाबपोश बूथ में घुसे और बूथ के अंदर मजबूत संजीव कालिया से गन पॉइंट पर 3 लाख रुपए लेकर फरार हो गए मौके पर पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है, ताकि अपराधियों की जल्द से जल्द धरपकड़ की जा सके। अपने जानमाल को लेकर स्थानीय सेक्टर निवासी ही नहीं बल्कि तमाम दुकानदार भी दहशत में हैं।। लेकिन चंडीगढ़ की पुलिस की मुस्तैदी देखकर लगता है कि लूटमार करने वाले अपराधी जल्दी ही पुलिस की कस्टडी में होंगे।। बता दें कि चंडीगढ़ के सबसे व्यस्त सेक्टरों में से एक सेक्टर 27 भी माना और गिना जाता है। इसी सेक्टर में प्रशासन के और शहर के अनेकों गणमान्य सियासतदान और उच्च अधिकारी भी निवास करते हैं।