चंडीगढ़: 26 जुलाई:- आरके शर्मा विक्रमा/ करण शर्मा:- कोरोनावायरस जैसी प्राण लेवा बेहद घातक बीमारी का प्रकोप चारों ओर व्याप्त है। ऐसे में लोग घर के मुख्य द्वार तक जाने की सोच कर भी कांप उठते हैं। लेकिन चंडीगढ़ पुलिस रात रात भर सड़कों पर गश्त करती है। और जागती है। आसमाजिक तत्वों की बखूबी चेकिंग जांच पड़ताल पूछ पड़ताल को अंजाम देती है।
अल्फा न्यूज़ इंडिया ने 26-27 जुलाई की मध्य रात्रि में सेक्टर 50–51 की डिवाइडिंग रोड पर चंडीगढ़ पुलिस के एक नाके पर रुक कर जानकारी लेनी चाही, तो मौके पर चंडीगढ़ पुलिस के तेजतर्रार इंस्पेक्टर तिलकराज जरियाल अपनी टीम के साथ मुस्तैदी से मोहाली से आ रही चंडीगढ़ एंट्री कर रही कारों की चेकिंग में जुटे हुए थे। पूछने पर इंस्पेक्टर जरियाल ने कहा कि हम लोग रात भर जागते हैं। ताकि हमारे शहर वासी चैन की नींद सो सकें। भय मुक्त और सुरक्षित वातावरण देना चंडीगढ़ पुलिस की प्राथमिकता में अग्रणी है। वाक्य ही इस वाक्य को अक्षरत पूरा करने के लिए चंडीगढ़ पुलिस शहर के तमाम एंट्री प्वाइंट्स पर बहुत ही मुस्तैदी से तैनात है। और अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम देते हुए देखी जाती है। इसीलिए शहरवासी अपने होनहार और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस की पीठ थपथपाते हुए उनकी प्रशंसा करते हैं। और शाबाशी भी देते हैं। इंस्पेक्टर जरियाल के मुताबिक हर कार के कागजात चेक किए जाते हैं और चालक का ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी की इंश्योरेंस और गाड़ी में कौन-कौन सवारी किस मकसद से यात्रा कर रही है, यह भी पूछताछ की जाती है।