कोविड-19 में भी एसबीपीएलएसटी पंचकूला ने राशन सामग्री जरूरतमंदों में की वितरित : विक्रांत पंडित

Loading

चंडीगढ़/पंंचकूूूला:- 22 जुलाई: अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:-  समय चाहे कैसा भी हो, अन्न दान महादान का अपना ही विशेष महत्व है, ऐसे में वैश्विक महामारी कोविड-19 में भी सिद्ध बाबा पौणाहारी लंगर सेवा ट्रस्ट पंचकूला द्वारा चलाई हुई परंपरा का निर्वाह बड़े ही संजीदगी व सरकारी दिशानिर्देश में कर रही है। इस अवसर पर पर कार्यक्रम प्रधान रविन्द्र नक‌ई व हिमाचल एकता महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश व्यास ने बताया कि प्रत्येक ज्येष्ठ ऐतवार को बाबाजी के आशीर्वाद से लंगर का आयोजन लगातार किया जा रहा था, लेकिन सिद्ध बाबा पौणाहारी लंगर सेवा ट्रस्ट ट्राईसिटी ज्येष्ठ एतवार 19जुलाई को कोरोनावायरस काल के दौरान लंगर व्यवस्था में केवल अब बाबाजी का रोट का भोग, अरदास के अलावा लंगर के स्थान पर केवल राशन सामग्री जरूरतमंदों में ही वितरित की गई है।
सिद्ध बाबा पौणाहारी लंगर सेवाट्रस्ट के प्रमुख विक्रांत पंडित व सलाहकार विनोद हरविलास जिंदल ने बताया कि ट्रस्ट के प्रमुख संस्थापक/ संचालक बाबा बालकनाथ पौणाहारीजी के आशीर्वाद से जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री (आटा, चावल, चीनी, चायपत्ती, दाल, मसाले, घी, तेल व साबुन, सेनाटाईजर आदि) वितरित किया गया । बाबाजी के गुणगान के साथ वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के विनाश की भी मनोकामना की। इस वितरण प्रणाली में हिमाचल एकता महासंघ जिला पंचकूला के उप चेयरमैन मोहन नक‌ई, उपप्रधान रमा शर्मा, सचिव अश्वनी शर्मा बरवाला व बीरबल, साहिल गुप्ता, पवन महाजन, सुमित नकई, अमन कुमार का भी विशेष रुप से सहयोग रहा और इसके अलावा सामाजिक संस्था हिन्द संग्राम परिषद ट्राईसिटी के महासचिव हरीश आर्य ने भी सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159901

+

Visitors