चंडीगढ़/अबोहर:- 20 जुलाई:- (अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क):— सीवरेज बोर्ड व प्रशासन की लापरवाही से कोर्ट कंपलैक्स व तहसील कम्पलैक्स में अभी तक 9 दिन गुजर जाने के बावजूद गंदे पानी की निकासी नहीं हो पाई है। पानी अभी भी बढ़ा है। 5 जुलाई रविवार को भारी बारिश के कारण तहसील और कोर्ट कम्पलैक्स में पानी ही पानी हो गया था। उपमंडल अधिकारी, तहसीलदार, अर्जीनवीस और वकीलों के चैम्बर्स व दफ्तरों में पानी पहुंच गया था। 4-5 दिन बाद अधिकारियों ने दफ्तरों से पानी निकाला जिससे कुछ काम का शुरू हुआ। आज 9 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक तहसील कम्पलैक्स से पानी की निकासी नहीं हो सकी है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जो तहसील कम्पलैक्स में तारीख भुगतने या अन्य कार्यों के लिए जाते हैं उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन को चाहिए कि इस तरफ ध्यान दिया जाए। बार एसोसिएशन के प्रमुख अमनदीप धारीवाल व सीवरेज बोर्ड व एसडीएम को पानी की निकासी के लिए कहा है लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि सीतो रोड पर अमृत योजना के तहत बड़ी पाईपें लगाई जायेंगी ताकि इस समस्या से लोगों को राहत मिले।
फोटो: 1, तहसील और कोर्ट कम्पलैक्स में भरा पानीllसाभार शर्मा अबोहर व्हाट्सएप यूजर।।