![]()
कांग्रेसी विधायक की धर्मपत्नी ने निगला विष, जीवन-मृत्यु से संघर्ष जारी,परिजनों के लबों पर मोहरे खमोशी
अम्बाला/चंडीगढ़ ; 30 अक्टूबर ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;—– अम्बाला और पंचकूला के पूर्व एमएलए मरहूम डीके बंसल की विधवा पत्नी ने आज मंगलवार दोपहर को जहर खाकर अपनी जीवन लीला ही खत्म करने की नाकाम कोशिश की। उनकी हालत सीरियस बनी हुई है, अम्बाला के हॉस्पिटल से आनन फानन में उन्हें चंडीगढ़ स्थित पीजीआई पहुँचाया गया है। आत्महत्या करने के पीछे क्या मनोरथ रहा है तो विश्वस्त सूत्रों केमुताबिक पारिवारिक कलह-क्लेश ही मुख्य कारण बताया गया । इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, कोई फैमिली मेंबर जुबान खोलने से कोसों दूर है !
आज तकरीबन दोपहर अढ़ाई बजे अंजली बंसल ने कोई जहरीला पदार्थ निगला । और देखते ही देखते उनकी हालत डगमगाने लगी ! तुरंत अम्बाला के ही निजी अस्पताल में एडमिट करवाया ! डॉक्टरों ने उनकी हालत को देखते हुए चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया। अभी उनका इलाज चंडीगढ़ पीजीआई में चल रहा है। हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस खूब बारीकी से केस की जांच करने मेंजुटी हुई है। बंसल परिवार के शुभचितकों और पार्टी के अनेकों लोगों का पीजीआई में जमाबड़ा देखा गया है !


