प्रदूषण मुक्त एवं सुरक्षित दिवाली मनायें,मन से दूर विकार भगाएं – अवि भसीन

Loading


प्रदूषण मुक्त एवं सुरक्षित दिवाली मनायें,मन से दूर विकार भगाएं  – अवि भसीन

चण्डीगढ़ :  – 06 नवम्बर ; आरके विक्रमा शर्मा ;—- भाजपा इंडस्ट्री प्रकोष्ठ के युवा और कर्मठ प्रदेश संयोजक अवि भसीन ने दीपावली पर्व की व्यापारी भाईयों और शहरवासियों को शुभकामनायें दीं ।

भाजपा इंडस्ट्री प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अवि भसीन ने कहा कि दीपावली पर्व में आपके द्वारा प्रज्जवलित प्रत्येक दीया  आपके जीवन में अपार खुशियॉं लाए व आपके कारोबार में उन्नति ही हो।

       उन्होंने कहा कि आज के दिन भगवान राम अहंकारी रावन का वध कर 14  वर्ष का बनवास काट कर आयोध्या वापिस पधारे थे। उनके आने की खुशी उल्लास में सभी आयोध्या वासियों ने घी के दीपक जलाए और खुशियॉं मनाई।

               

 उन्होंने कहा कि दिवाली का पर्व हमारे लिए अपार खुशियॉं लेकर लाता है ! और इन खुशियों को बरकरार रखने के लिए सावधानियॉं भी बर्तनी चाहिए। जिस तरह शहर में दिन प्रतिदिन प्रदूषण बढ़ रहा है इसे देखते हुए प्रदूषण मुक्त  दिवाली मनानी चाहिए ! बुरी आदतों को छोड़ परिवार व रिश्तेदारों के साथ त्यौहार मनायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159173

+

Visitors