बिना दस्तक आई बरसात दहशत लाई अपने साथ

Loading

चंडीगढ़:- 7 जुलाई:- आर के विक्रमा शर्मा:— आज शाम शहरवासी बड़े उत्साह के साथ बेफिक्री की मौज लेते हुए सैर सपाटे में मशगूल थे कि तभी अचानक ही इंद्र देवता ने अज्ञात कारणों से अपने तेज तेवरों को तरेरते हुए मुसलाधार झमाझम बरसात से जनजीवन प्रभावित करते हुए शहर को जहां का तहां बांध दिया।। गनीमत तो यह रहा कि यह क्रोध कुछ पल ही भरपूर उफान पर रहा ।और जैसे ही उफान समुद्र की झाग की भांति बैठा राह में अटकों ने अपनी अपनी मंजिल की आनन फानन में राह पकड़ी।। और बेचारे राहगीर अपनी मंजिलों की सम्मत बढ़ रहे थे कि तभी अचानक इंद्र देवता अपने फिर क्रूर रुप में आ धमके। और समाचार लिखे जाने तक पुरयौवनमयी बरसात हर किसी के दिल में अनचाहा भय जगाने में मस्तमौला बनी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159833

+

Visitors