रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

Loading

चंडीगढ़: 07 जुलाई:- अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क:– रेजीडेण्ट वेलफेयर फेडरेशन सेक्टर 45 ए की तरफ़ से सभी उन अधिकारी  एसएचओ पुलिस स्टेशन सेक्टर 34 पुलिस पोस्ट बुडैल वार्ड नंबर 14 नगर निगम पार्षद एडवोकेट कुंवरपाल राणा व विशेष कार्यकारी मजिस्ट्रेट

विकास गोयल (एई, सीएचबी,
नोडल अधिकारी राजीव शर्मा) मनोज शर्मा ड्राफ्ट्समैन सीएचबी,
श्री शिव देव, श्री जसविंदर सिंह, श्री जरनैल सिंह, श्री सुरेश, श्री अमरीक सिंह,
को प्रशंसा पत्र (सर्टिफिकेट) देकर और फुल वर्षों के साथ सम्मानित किया गया ।
एरिया पुलिस स्टेशन सेक्टर 34 में जिन्होंने ने इस महामारी के दौरान अपनी मेहनत, सुझबुझ और समझदारी से कारोना वायरस का पिछले 74 दिनों में एक भी नहीं आने दिया। बल्कि टाईम पर लोगों को खाना , सुरक्षा आदि प्रदान करवाया गिया।
हरबंस गर्ग फेडरेशन के ओहदेदारों
अशोक शर्मा नाभेवाला, सजग व कर्मठ समाज सेवक
हरबंस गर्ग, ब्रिगेडियर सुरिंदर सिंह, विंग कमांडर गुरमेल सिंह, रमन शर्मा, के इलावा अन्य मान्य्  मैंबर भी हाजर हुए।
विंग कमांडर अरुण कुमार, हरीश ग्रोवर, एस के शर्मा, ए स धवन, बी आर गर्ग, कमल शर्मा एडवोकेट, सुरजीत सिंह, संजीव मेहरा, रुप लाल, सी पी जोशी, संजीव गोयल, हरी चंद, विकेशवीर कनवर, मोहन लाल, ममता शर्मा, सीमा शर्मा, शोभना कनवर, निर्मल कौर, जूली, रेनू शर्मा और सभी रैजीडेंटस उत्साह के साथ उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159047

+

Visitors