भैय्यादूज पर कांग्रेस प्रवक्ता को मिली अहम जिम्मेवारी

Loading

भैय्यादूज पर कांग्रेस प्रवक्ता को मिली अहम जिम्मेवारी 
चंडीगढ़ ; 9 नवमबर ; आरके शर्मा विक्रमा ;—- अखिल भारतीय कांग्रेस [आई] की स्थानीय इकाई के प्रवक्ता राकेश कुमार बहुत ही मेहनती और ईमानदार युवा होनहार पार्टी-सिपाही हैं ! विनम्र और मेलमिलाप के धनी  राकेश कुमार की इन सब खूबियों को मद्देनजर रखते हुए ही चंडीगढ़ टेरिटोरियल कांग्रेस कमेटी के प्रधान  पूर्व मेयर और कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रदीप छाबड़ा ने चंडीगढ़ ट्रेडर्स सेल का  चेयरमेन नियुक करने की घोषणा की है ! 
               राजीव गाँधी भवनसेकटर 35 सी में कार्यकर्ताओं और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने उक्त संबंधी राकेश कुमार को हार्दिक बधाइयां देते हुए उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर चलने के वादे और दावे पर मोहर जड़ डाली ! राकेश कुमार ने सब का आभार व्यक्त करते हुए प्रदीप छाबड़ा और पूर्व स्थानीय एमपी पवन कुमार बंसल[पूर्व केंद्रीय रेलमंत्री] और ऑल  इंडिया कांग्रेस आई कमेटी के सर्वेसर्वा राहुल गाँधी का भी तहदिल से धन्यवाद अदा किया ! राकेश कुमार चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता के रूप में खूब जनप्रिय बने हुए हैं ! वह हर बात बड़े सटीक अंदाज और तर्कसंगत करते हुए शिष्टाचार और मर्यादाओं का खूब ध्यान रखते हैं ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158825

+

Visitors