545 नए मामले और कुल संक्रमितों की तादाद हुई 16 548, सुरक्षित हाथों से फिसला हरियाणा

Loading

चण्डीगढ़: 04 जुलाई : अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क :– हरियाणा में शनिवार को 545 नए मामलों के साथ कुल कोरोना संक्रमित की संख्या 16,548 पहुंच गई। 5 मरीजों की फिर कोरोना से मौत हो गई। 59 की हालत चिंताजनक बनी हुई है, इनमें 42 मरीज ऑक्सीजन के सहारे सांसें ले रहे हैं तो 17 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि 566 मरीज ठीक होकर घर लौटे, जिससे रिकवरी रेट 74 फीसद के पार पहुंच गया। यही नहीं दोगुने मामलों की अवधि 17 दिन पहुंच गई।
पिछले 24 घंटों में 15 जिलों में 545 नए मामलों से संक्रमितों का आंकड़ा 16548 पर पहुंच गया है। इसमें से 12257 मरीज कोरोना को हराकर घर लौट चुके हैं। अब केवल 4031 मरीज ही उपचाराधीन हैं। नए मामलों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 180, गुड़गांव में 130, सोनीपत में 81, भिवानी में 41, करनाल में 23, झज्जर व रोहतक में 15-15, नूंह में 14, हिसार में 11, अंबाला में 10, पलवल में 8, नारनौल में 6, पानीपत व जींद में 5-5 तथा यमुनानगर में 1 संक्रमित मिला। जबकि फरीदाबाद में 345, सोनीपत में 111, गुड़गांव में 51, नारनौल में 9, करनाल में 5, अंबाला, हिसार, नूंह व झज्जर में 4-4, पंचकूला व जींद में 3-3, सिरसा में 2 तथा पानीपत में एक मरीज ठीक होकर घर लौटा। वहीं गुरुग्राम में 3 तथा फरीदाबाद में 2 मरीजों ने दम तोड़ा। साभार व्हाट्सएप यूजर।।।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

132217

+

Visitors