मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट ने पुलिस कोरोना योद्धाओ को सम्मानित किया

Loading

चंडीगढ़ : 01 जुलाई : अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क :– देश भर में जब कर्फ्यू और लॉकडाउन लगा था इस समय डॉक्टर , पुलिस , मीडिया , सोशल वर्कर , पॉलिटिशियन लोगों की दिन रात सेवा में लगे हुए थे l वही आज श्रीमती राम सागर शर्मा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट ने पुलिस कर्मियों को कोरोना योद्धाओ के रूप में सम्मानित किया l इस मौके पर ट्रस्ट के ट्रस्टी व चेयरमैन राकेश शर्मा व महासचिव मीरा शर्मा ने बताया कोरोना काल में पुलिस कर्मियों ने अपनी ड्यूटी के साथ – साथ जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाने का भी काम किया और यह कार्य बहुत सराहनीय भी है इस कार्य से लोगों के नजर में पुलिस का एक नया चेहरा भी सामने आया है l चंडीगढ़ पुलिस के आईटी पार्क थाना प्रभारी लखबीर सिंह ने संस्था के ट्रस्टी राकेश शर्मा का धन्यवाद करते हुए कहा की आज उन्होंने हमे सम्मानित किया है इससे हमारा और सभी पुलिस कर्मियों का भी हौसला बढ़ता है l इस मौके पर आईटी पार्क थाना के कोरोना योद्धा इंस्पेक्टर टिक्का सिंह , सब इंस्पेक्टर जसकरण सिंह , एएसाई जतिंदर कुमार , हेड कांस्टेबल नरेंदर कुमार , हेड कांस्टेबल अशोक कुमार , पुष्पिंदर सिंह , समरजीत कम्बोज , चरणप्रीत सिंह , परविंदर कुमार , सुनील कुमार , दिलीप नेगी , अनूप सिंह , शिव कुमार , अंकुश , महिला कांस्टेबल सुमित , महिला कांस्टेबल सुनीता , महिला कसटबले मनीषा आदि पुलिस कर्मियों को ट्रस्ट ने कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160456

+

Visitors