कोरोना योद्धा इंस्पेक्टर मलकीत सिंह को किया सम्मानित विभिन्न संस्थाओं ने

Loading

चंडीगढ़:- 2 जुलाई:- आर के शर्मा विक्रमा/ करण शर्मा;– देश और दुनिया में मौत का तांडव नाच रहे कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए अग्रिम पंक्ति का सुरक्षा कवच बनने वाले हर योद्धा का हर स्तर पर सम्मान किया जाना स्वभाविक है!! क्योंकि यह कोरोना योद्धा समाज को कदम कदम पर संक्रमण से बचाए रखने के लिए खुद की जान जोखिम में डालते हुए एक सुरक्षा कवच का रोल अदा कर रहे हैं! अस्पतालों में मेडिकल अमला कई कई हफ्तों से दिन रात जागते हुए संक्रमितों का इलाज कर रहे हैं। वहीं, जनता को समुदायिक संक्रमण से बचाने के लिए उनके ही घरों में रोके रखने के लिए पुलिस रात दिन मुस्तैद होकर लगातार ड्यूटी बजा रहे हैं। धार्मिक और सामाजिक व राजनीतिक संस्थाएं इन डटे हुए योद्धाओं का हौसला अफजाई करते हुए सम्मान कर रहे हैं। इसी क्रम में चंडीगढ़ पुलिस के इंस्पेक्टर मलकीत सिंह को भी कोरोनावायरस योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया है।।

सेक्टर 13 की ऑल मनीमाजरा वेलफेयर एसोसिएशन ने मलकीत सिंह इंस्पेक्टर को कोरोनावायरस सम्मान पत्र देकर उनकी सेवाओं की भरपूर सराहना की। इस अवसर पर समाज के प्रबुद्ध लोगों की उपस्थिति के बीच इंस्पेक्टर मलकीत सिंह ने दोहराया कि पुलिस अथक निष्ठा और इमानदारी के साथ इस महामारी से शहर वासियों को बचाने के लिए हमेशा अग्रिम पंक्ति में रहकर बतौर सुरक्षा कवच तैनात रहेगी।।।

एंटी करप्शन ग्रुप ट्रस्ट ने भी पुलिस इंस्पेक्टर मलकीत सिंह को बतौर कोरोनावायरस समाज को अपनी निरंतर सेवाएं देते रहने के लिए सम्मानित किया है और मलकीत सिंह इंस्पेक्टर को सर्टिफिकेट आफ अप्रिशिएसन देकर प्रोत्साहित व प्रेरित किया है।।

सब्जी मंडी सेक्टर 26 से शिफ्ट कर के सेक्टर 17 पुराना बस अड्डा परिसर में स्थापित की गई। इस दौरान हर प्रकार की कानून और सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा इंस्पेक्टर मलकीत सिंह और उनकी टीम ने बखूबी संभाले रखा। इस दौरान महामारी के प्रचंड रूप अख्तियार कर लेने के बावजूद भी चंडीगढ़ की यह पुलिस पार्टी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद बनी रही। इसके लिए चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों ने भी समाज के बुद्धिजीवियों के साथ मलकीत सिंह इंस्पेक्टर और उनकी टीम की मुक्त कंठ से सराहना की और पीठ भी खूब थपथपाई ।।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

269750

+

Visitors