चंडीगढ़ ; 8 नवमबर ; आरके शर्मा विक्रमा ; भारत आज हर दिशा में विकास और आत्मनिर्भरता का नया कलेवर और नया उत्साहजनक फ्लेवर लिए उन्नति की राह पर दौड़ रहा है ! विश्व में भारत की टूटी बोल रही है भले ही ये महज दो चार वर्षों की परिश्रम नहीं है ! इसके पीछे सदियों पुराना इतिहास और कड़ी ईमानदारी भरी अथक कृत संकलपित भावना है !
देश के लिए गर्व की बात तो ये है कि देश 19 दिवसीय पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा ! उड़ीसा की कैपिटल भुवनेश्वर में 28 नवमबर से शुरू होकर ये हॉकी का महाकुंभ दिसम्बर की 16 तारिख तक चलेगा ! मेल वर्ल्ड हॉकी कप 2018 का भव्य आयोजन करके देश खुद खूब गौरवन्वित समझ रहा है ! देश के जादूगर मेजर ध्यान चंद को हॉकी जगत में वो स्थान प्राप्त है जो आज तलक किसी अन्य को न तो नसीब हुआ और नहीं कभी भविष्य में इस अंदाज में नसीब होगी !