वुमेन अवेयरनेस व इम्पावरमेन्ट क्षेत्र में रहेंगी सक्रिय अंजनी चंदेल मिस इंडिया एलिगेंट अवार्डी
चंडीगढ़/बद्दी : 26 नवम्बर ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—-देवभूमि हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बददी की बेटी अंजनी चंदेल ने अपने मातापिता सहित प्रान्त का नाम भी रोशन किया । यह प्रतियोगिता ग्लोबल इंडिया एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन ने करवाई। इस प्रतियोगिता में उसे ग्लोबल मिस इंडिया एशिया मिस एलिगेंट 2018 का खिताब मिला । इस प्रतियोगिता में देशभर से 53 सुंदरियों ने भाग लिया, जिसमें बददी तहसील के बेली दयोड के मनदीप सिंह चंदेल की बेटी अंजनी ने यह मुकाम हासिल किया। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पहले चंडीगढ़ में 5 सितम्बर को ऑडिशन लिए गए थे ! यह प्रतियोगिता दिल्ली में 20 से 24 नवम्बर तक आयोजित की गई थी ।
जहां युवतियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं से गुजरना पड़ा जहां सभी युवतियों में से अंजनी को टॉप 20 में चयनित किया गया । प्रतियोगिता को बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु , डा.अंकित कातयाल और मिसेज वर्ल्ड वाइड कीर्ति मिश्रा ने जज किया । इस प्रतियोगिता के दौरान उन्हें हिमाचल की पहली आर्मी ऑफिसर रिता गांगवानी ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया । अंजनी वर्तमान में भोजिया डेंटल कालेज एवं अस्पताल बद्दी से दंत चिकित्सा बीडीसी की तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रही है। टॉप ट्वेंटी में सिलेक्ट होने के बाद उनसे सवाल पूछा गया कि वह यह प्रतियोगिता जीतकर क्या करना चाहती ।
उन्होंने बताया कि अगर वह यह प्रतियोगिता जीतेगी तो वह अन्य महिलाओं और युवतियों को आगे बढऩे के लिए जागरूक और प्रोत्साहित करेंगी तथा महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम उठाएगी । इस सोच को देखते हुए उन्हें मिस एलगेंट मिस इंडिया एशिया 2018 का खिताब दिया गया। [साभार; एपी]