अपनी नेक कमाई से इस मासूम की जान बचाने का शुभावसर हाथ से ना जाने दें

Loading

चंडीगढ़:- 13 जून:- आरके विक्रमा शर्मा/ एनके धीमान:–जिंदगी में कब क्या वक्त बदल जाए किसी को भी अपने बुरे वक्त के आने की आहट नहीं होती है इसीलिए भगवान ने वक्त की चाबी अपने हाथ में रखी हुई है अच्छा और बुरा वक्त भगवान ने हर इंसान की जिंदगी में दिया है बुरा वक्त सब पर आना है कब आ जाए किस रूप में कहां और कितने समय तक आएगा कोई नहीं जानता इस बुरे वक्त से बचा तो नहीं जा सकता लेकिन इस बुरे वक्त को अच्छी तरीके से अपने कर्म अपने परोपकार से जरूर अच्छा बिताया जा सकता है। इसीलिए नेक काम कीजिए। परोपकारी बनें।  जरूरतमंद की हर संभव मदद कीजिए। और कुछ भी नहीं घर कर सकते, तो पीड़ित की सच्चे दया भरे शब्दों से हौसला अफजाई जरूर करें। उसके मन को किसी तरह की भी ठेस न लगे। इसका विशेष ध्यान रखें। सदा स्मरण रखें, आज यह वक्त सामने वाले पर है। कल उसके सामने वाले पर भी आ सकता है। इसलिए सबकी मदद कीजिए। मदद करने में कोई मीन मेख मत कीजिए ।कोई तब तक मदद नहीं मांगना चाहता जब तक वो पूरी तरह से टूट ना जाये। कुछ ऐसा ही परिस्थितियों से जूझते परिवार के लिये मदद के हाथ बढ़ायें।
बैंक विवरण
खातेदार का नाम: शशि शर्मा,
बैंक ऑफ बडौदा,
खाता संख्या: 24410100023586,
IFSC Code: BARB0DEVSIK,
MICR Code: 332012003,

यह प्यारा बच्चा  तुषार शर्मा-14 वर्ष, गुर्दे (kidney ) की बीमारी से पीड़ित है । 7 वर्ष पूर्व इसी बीमारी से बड़ी बहन का निधन भी इलाज के अभाव मे हुआ था । माता पिता की आय इलाज में सक्षम नहीं है। बच्चे का गुर्दा प्रत्यारोपण (kidney transplant) होना है । जिसका खर्चा अनुमानतः रुपए 7-10 लाख है। अल्फा न्यूज़ इंडिया अपने सभी दोस्तों हितैषियों व लाखों सुधि पाठक गणों से  अतः आप सभी बंधुओं से यथा शक्ति सहायता की अपील करता है। आपकी छोटी सी मदद एक मां के आंचल आबाद रखने में सार्थक सिद्ध हो सकती है।
आनंद शर्मा 9602673335  बच्चे के चाचा जी  ने सोशल मीडिया पर मदद की गुहार वायरल की है।

अगर भगवान पर विश्वास है तो मानिए सच कि भगवान ने आपको चुना है इस मासूम की जान बचाने के लिए आप परमार्थी हैं परोपकारी हैं इसीलिए अनेक माध्यमों के जरिए यह गुहार आप तक भी पहुंची है बस सही वक्त है खुद को भगवान का नेक बंदा साबित करने का अपने कर्मों की सही कमाई का सही अंश किसी मां बाप के अंश को जिंदगी देने के काम आए। इससे बड़ा परमार्थ धरती पर कोई भी नहीं है। बूंद बूंद से घड़ा भर जाता है। आपकी मदद से इस बच्चे की जान बचनी चाहिए। क्योंकि आप दिल से बच्चे के सर पर इंसानियत का हाथ रख रहे हैं। भगवान आपके साथ हमेशा अच्छा करें। अल्फा न्यूज इंडिया आप सब दानवीर सज्जनों के लिए दिल से दुआ करता है।। और अगर इस दी गई पूरी जानकारी के बारे में किसी को भी कोई विरोधाभास देती जानकारी मिलती है। तो तुरंत अल्फा न्यूज़ इंडिया के ऑफिस मोबाइल नंबर 9872 88654 पर सूचित करें।।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159145

+

Visitors