हल्दी गरम पानी या छाछ में पीने से आप रहोगे सदा हेल्दी

Loading

चंडीगढ़:- 12 जून:- आर के शर्मा शर्मा/ करण शर्मा प्रस्तुति:– देश दुनिया में महामारी का प्रकोप प्रचंड और उदंड रूप ले चुका है हर दफा हर नुस्खा अपनाया जा रहा है लेकिन कितनी कामयाबी हासिल हो रही है यह मरने वालों की तादाद से ही कंफर्म हो जा रही है लेकिन फिर भी किसकी वैक्सीन की खोज का काम लगातार प्रगति पर है एक बार तो खुशी की लहर चंडीगढ़ या देश में नहीं पूरी दुनिया में दौड़ गई थी जब हर चैनल पर हर अखबार पर एक ही खबर खुशी का सबब बन गई थी कि पीजीआई चंडीगढ़ ने कोरोनावायरस का मेडिसन खोज निकाला है इस महामारी में वाक्य ही आयुर्वेद में ही वायरस को मिटाने की ताकत है और पीड़ितों को प्रभावितों को नया जीवन देने का गुण उपलब्ध है हल्दी काला नमक मेथी अजवाइन जीरा प्याज लहसुन अदरक काली मिर्च और भी ना जाने क्या-क्या नुस्खे अपनाकर आप स्वस्थ और सुरक्षित जीवन जी सकते हैं आज हेल्पर न्यूज़ इंडिया के पाठकों के विशाल समूह के लिए हल्दी कितनी कारगर है कोरोनावायरस से पीड़ित को जीवनदान दिलाने में और किस तरह यह है काम करेगी इसी नुस्खे पर आज हल्दी के औषधीय गुणों का बखान किया जा रहा है हल्दी वास्तव में एक रोगनाशक हैं। ये घरेलू औषधि और महिलाएं अपने संकोच के कारण अधिक परेशान रहती हैं, क्योंकि वो हल्दी का प्रयोग अपनी जिम्मेदारियों के कारण ले ही नही पाती हैं।

1. सभी तरह की बीमारियों को दूर करने के लिए हल्दी पाउडर को पानी या छाछ में डालकर सेवन करें।

2. हल्दी को गरम पानी में डाल करके इसके लेप को चोट पर लगाने से चोट के दर्द से मुक्ति मिलती है और कीटाणु भी खत्म होते हैं।

3. स्तनों में सूजन या गांठ की वजह से दर्द हो रहा हो तो हल्दी पाउडर को एलोवेरा के रस के साथ मिलाकर इसे थोडा गर्म करें फिर इसका लेप लगाएं।

4. खांसी, सर्दी-जुकाम होने पर हल्दी के चूर्ण को देसी घी में भूनकर गुड के साथ सेवन करे और बाद में गरम दूध पीएं आपको शीध्र लाभ मिलेगा।

5. हल्दी को गर्म पानी में उबालकर गले में सहने लायक पीते हुए गरारे करें। इससे किसी भी तरह का गले में संक्रमण तुरंत खत्म हो जाता है। हो सके तो इस हल्दी में सेंधा नमक चुटकी भर डालकर उबालें और पी जाएं। इससे अनेकों तरह के उदर विकार भी दूर होंगे।

साभार नैचुरोपैथी कौशल।।।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160257

+

Visitors