पीलीभीत:-05 जून:- अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:– पीलीभीत में ग्राम देवीपुरा जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश स्थित एस0पी0सी0ए0 गौशाला से गौवंशिये पशुओं को ट्रांसफर के दौरान रास्ते से लापता एंव मृत्यु हो रही है। इसी के संबंध में गिरिराज सिंह मत्स्य पालन,पशुपालन एवं डेयरी मंत्री भारत सरकार और जिलाधिकारी पीलीभीत वैभव श्रीवास्तव को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए अखिल भारत हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष गौरव दीक्षित ने मीडिया को आगे बताया है उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सन 1996 मे एस0पी0सी0ए0 के अन्तर्गत ग्राम देवीपुरा जिला पीलीभीत मे एक पशु आश्रय गृह एंव गौशाला स्थापित की गई थी। जो पीलीभीत प्रशासन द्वारा अभी भी संचालित की जा रही है।उक्त गौशाला के विषय मे गोपनीय सूत्रो के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि बीते दिनांक 28.03.2020 को 134 गौवंशीय पशुओं(गाय-बैल) को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ज्ञान प्रकाश सिंह के माध्यम से अमारिया थाना क्षेत्र जिला पीलीभीत स्थित भरा पचपेडा गौशाला मे ट्रांसफर किया गया था। जो कि भरा पचपेडा मे पहुँची ही नही व रास्ते से विलुप्त कर दी गई।इस संर्दभ को मुख्य रूप से जनपद के चैनल के साथ सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों ने भी प्रकाशित किया था।134 गोवंशीय पशु रास्ते से गायब हो जाना एक बड़ी घटना है।यह हिन्दू महासभा पदाधिकारीयों व हिन्दू जनमानस को काफी हद तक ठेस पहुचाने वाला कृत्य है।गोवंशीय पशुओं पर हुये इस अत्याचार से सम्पूर्ण हिन्दू महासभा कडे शब्दों मे निन्दा करती है।बहीं बीते 2 सप्ताह पूर्व बरखेडा स्थित आस्थाई गौशाला से गौवंशीय पशुओं को ट्रांस्फर के दौरान मृत्यु हो जाने पर जिला अधिकारी द्वारा बरखेडा नगर पंचायत ईओ व बरखेडा पशु चिकित्सा अधिकारी पर मुकदमा दर्ज कर जांच बिठाई गई थी जो अभी भी अधूरी है।हमारे जनपद की सीमा नेपाल देश की सीमा से मिलती है ऐसे मे गौ तस्करी की घटनाये आम होती जा रही हैं।सम्भावना यह भी हैं कि गौ तस्कर पीलीभीत पशु विभाग के संरक्षण मे गौवंशीय पशु का मास एंव गौवंशीय पशुओं की तस्करी नेपाल देश को भी कर रहे हैं।
134 गायो का रास्ते से गायव होने का विषय बहुत ही गम्भीर है इस संबंध में हिन्दू महासभा उच्यस्तरीय जाँच की मांग करती है और साथ ही इस आशोभनीय निन्दनीय व हिन्दू जनमानस को ठेस पहुचाने वाले ऐसे कृत से जल्द ही पर्दा उठे ऐसी कामना करती हैं।गायो पर अत्याचार हिन्दू महासभा बर्दास्त नही करेगी व कार्यवाही न होने पर धरना व अनशन हेतु हम वाध्य होंगे। पशुपालन एवं डेयरी,मत्स्य पालन मंत्री भारत सरकार को ज्ञापन देने वालों में प्रदेश महासचिव आकाश सक्सेना,जिला अध्यक्ष गौरव दीक्षित,वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष लोधी,जिला सचिव विकास मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी सर्वेश शर्मा मण्डल उपाध्यक्ष सेठी जोशी के अलावा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे हैं। साभार न्यूज भारत।