14 वां इंडियन आयल दुरपवे चंडीगढ़ गोल्फिंग टूर संबंधी प्रेस वार्ता 18/12 को

Loading

14 वां इंडियन आयल दुरपवे चंडीगढ़ गोल्फिंग टूर संबंधी प्रेस वार्ता 18/12 को
चंडीगढ़ ; 17 दिसम्बर  ; आरके शर्मा विक्रमा / एनके धीमान ;——- 14 वां इंडियन आयल दुरपवे चंडीगढ़ गोल्फिंग टूर संबंधी प्रेस वार्ता कशनदार आयोजन मंगलवार 18 दिसम्बर को होगा ! इस बाबत अधिक जानकारी  देते हुए चंडीगढ़ गोल्फ एसोसिएशन के प्रवक्ता ने बताया कि प्रेस वार्ता सवेरे 11. 45 बजे  सीजीए गोल्फ रेंज में आयोजित की जाएगी ! उक्त टूर का आयोजन  मरहूम जेएस चीमा मेंबर चंडीगढ़ गोल्फ एसोसिएशन की मीठी यादों को समर्पित रहेगा! मीडिया कर्मियों को प्रेजीडेंट चंडीगढ़ गोल्फ एसोसिएशन और चेयरमेन ऑर्गेनिजिंग कमेटी सीएसआर रेड्डी आईपीएस  14 वां इंडियन आयल दुरपवे चंडीगढ़ गोल्फिंग टूर संबंधी विस्तृत जानकारी सांझी करेंगे! ये टूर ट्राइसिटी चंडीगढ़ पंचकूला और नयागांव [मोहाली] के गोल्फ मैदानों पर खेला जायेगा ! 19 दिसम्बर को फारेस्ट हिल गोल्फ रिसोर्ट नयागांव और 20 दिसम्बर को चंडीगढ़ गोल्फ क्लब चंडीगढ़ तथा 21 दिसम्बर को पंचकुलगोलफ क्लब हरियाणा में खेला जाएगा ! 19 दिस्मबर को प्रैक्टिस राउंड खेला जाएगा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159096

+

Visitors