स्टेट कंवीनर अवि भसीन ने संजय टंडन का जताया अभार

Loading

चंडीगढ़: 5 जून : अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क:— भारतीय जनता पार्टी,  चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल सेल के स्टेट कंवीनर अवि भसीन ने भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष  संजय टंडन के पावर मिनिस्टर के सहयोग से बिजली दरों में 25 फीसदी रिबेट की मंजूरी पर हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

अवि भसीन ने एक प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि कोविड-19 में व्यापारियों को विभिन्न समस्याओं में बिजली की दरों में बढौतरी का सामना करना पड रहा था! लेकिन यह संजय टंडन का कथित प्रयास के बदौलत ही संभव हो सका है। उन्होंने बताया कि संजय टंडन ने तीन दिन पूर्व ही मूल दस्तावेजों के आधार पर पावर मिनिस्टर से बात की थी जिसका परिणाम यह हुआ कि बिजली की दरों में केंद्र सरकार द्वारा 25 फीसदी रिबेट की मंजूरी मिल सकी। उनके इस प्रयास से आज व्यापारी वर्ग उनके इस सामर्थय की  सरहाना कर रहा है। उन्होंने बताया कि संजय टंडन ने इस बात से भी सभी व्यापारियों को आश्वसत किया है कि वाटर चार्जेस, प्रोपर्टी टैक्स, कलैक्टर रेट का बढ़ जाना आदि जैसी तमाम समस्याओं को भी गर्वनर, एडवाइजर तथा नगर निगम कमिश्नर से बातचीत कर हल कर लिया जायेगा।

अब यह सवाल भी गौण हो गया जब बिजली का बल्ब ट्यूबलाइट तक ही नहीं जलाया तो बिजली मीटर रीडिंग कैसे दे रहा है, क्या यह मीटर्स ख़राब हैं तो बदलना किस की कानूनी व नैतिक जिम्मेदारी है। फिर 25 फीसदी रिबेट क्यों?? बिलों के भुगतान के प्रभावितों को 25%✓ बिल भरने की हिदायत व हिमायत की दरकार है और रहेगी।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160428

+

Visitors