बेवज़ह दैनिक अख़बार के  पत्रकार को चौकी इंचार्ज ने बेरहमी से पीटा

Loading

बलिया :16 मई :अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:- हल्दी थाना क्षेत्र के रामगढ़ में वाराणसी से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार अर्जुन कुमार शाह को पुलिस चौकी इंचार्ज रामगढ़ ने बेवजह पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित खुुुद का परिचय बताता रहा, लेकिन चौकी इंचार्ज तब तक नही रूके, जब तक पत्रकार जमीन पर गिर नहीं गया। बताते चलें कि हल्दी थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर निवासी पत्रकार अर्जुन साह शुक्रवार की रात करीब 9:00 बजे गंगापुर ढाले पर दो पक्षो के बीच हुए विवाद को कवरेज करने पहुंचे। इसी बीच मौके पर हमराहियों सहित पंहुचे चौकी इंचार्ज रामगढ़ पंकज सिंह पत्रकार अर्जुन शाह को टारगेट कर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाना शुरू कर दिए। पीड़ित ने बताया कि जमीन पर गिरने के बाद भी उसे बेरहमी से पीटते रहे। आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने अब और पत्रकारिता नहीं करने की धमकी भी दी। पीड़ित ने पुलिस कप्तान से लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक तक न्याय का गुहार लगाते हुए चौकी इंचार्ज रामगढ़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बैरिया के अध्यक्ष सुधीर सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण पत्रकारों ने हल्दी एसओ सत्येंद्र कुमार राय से मिलकर पूरी घटना की जानकारी देने के साथ ही तत्काल चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कहा कि जल्द से जल्द चौकी इंचार्ज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई नहीं की गई तो बैरिया तहसील इकाई पुलिस कप्तान के कार्यालय पर धरना देंगे। इस मौके पर श्रीमन तिवारी, बसंत कुमार सिन्हा, अयोध्या प्रसाद हिंद, देवेंद्र तिवारी, रविंद्र मिश्रा, मंटू सिंह, हरेराम यादव, अनिल सिंह, सुरेश मिश्रा, सुनील द्विवेदी, अजय पांडे आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158996

+

Visitors