आठ बजे तक कारोबार करने की मिले इजाजत, ऑड इवन हो समाप्त :–कैलाश जैन

Loading

चंडीगढ 31 मई :– आरके शर्मा विक्रमा\\एनके धीमान:–भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता एवं व्यपारी नेता कैलाश चन्द जैन ने लॉकड़ाऊंन 5 अथवा अनलॉक-1 के दौरान शहर में कारोबार करने व दुकानें खुले रखने की समय सीमा बढ़ा कर सांय 8.00 बजे तक करने की मांग की है।

आज यहां जारी एक बयान में कैलाश जैन ने कहा है कि करोना महामारी के चलते देशभर में चल रहे लॉक डाउन 4 का समापन आज हो रहा है और कल से अनलॉक वन की शुरुआत हो रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा इसके लिए दी गयी गाइडलाइं के अनुसार रात्रि कर्फ्यू में ढील देकर उसे अब रात्रि 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक तक कर दिया है। 
चंडीगढ़ में भी अब रात्रि के 9:00 बजे तक लोगों को घर से बाहर रहने की छूट रहेगी ।
चंडीगढ़ में अभी तक सभी कारोबार ओर दुकाने शाम 6:00 बजे तक ही खोलने की छूट है । लेकिन भारी गर्मी और चंडीगढ़ कर्मचारीयो का शहर होने की वजह से ज्यादातर लोग 6 बजे तक मार्कीट में नही आ पाते है। कर्मचारी 5:00 बजे के बाद कार्यालय से छुट्टी करके घर पहुंचता है और उसके बाद ही जरूरत का सामान लेने के लिए मार्केट दुकानों पर आ सकता है ।
इसलिए प्रक्टिकल प्रॉब्लम देखते हुए शहर में कारोबार करने व दुकाने खोलने की समयसीमा सांय 8:00 बजे तक की जानी चाहिए।
कैलाश जैन ने यह भी मांग की है कि अभी भी जिन मार्कीटस में ओड – इवन फॉर्मूला लागू है उसे भी समाप्त किया जाए।

भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता एवं व्यपारी नेता कैलाश चन्द जैन अनेकों धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं से जुड़े अग्रणी पंक्ति के जुझारू और कर्मठ धर्म प्रज्ञ समाज सेवक हैं।। अल्फा न्यूज़ इंडिया संक्षिप्त बातचीत में शहर के जाने-माने व्यापारी नेता कैलाश चंद जैन ने कहा कि जब जब भी शहर की जनता और व्यापारी भाईचारे को किसी तरह की परेशानी आएगी कैलाश चंद जैन उनकी बुलंद आवाज को आवाज देने में कभी पीछे नहीं रहेंगे और वह भारतीय जनता पार्टी के भी अथक सिपाही हैं और हमेशा रहेंगे पार्टी की सेवा भी उनकी प्राथमिकता में अग्रणी है।।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158569

+

Visitors