कोरोनावायरस वैश्विक महामारी संकट के कारण लगे लॉकडाउन के चौथे चरण की मियाद दो दिन में पूरी होने वाली है। लॉकडाउन 4.0 के पिछले 12 दिनों में कोरोना संक्रमण खूब तेजी से बढ़ा है।
बीते12 दिनों में कोरोना के 70 हजार नए संक्रमित मामले सामने आए हैं और तकरीबन 1700 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है।
देश में लॉकडाउन 4.0 को 18 मई को लागू हुुआ थ। उस वक्त देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 96 हजार 169 थी। इसमें से 3 हजार 29 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी थी। जबकि 36 हजार 823 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके थे। उस दिन कोरोना के 5 हजार 242 नए मामले सामने आए थे।
और आज शनिवार की पूर्व रात्रि तक देश में कोरोनावायरस से पॉजिटिव संक्रमितों की तादाद में दिल दहलाने वाले इजाफा दर्ज किया गया है। देश में प्रतिदिन संक्रमित के टेस्ट की क्षमता 1.5 लाख है और अब तक 34.84 लाख टेस्ट हो चुके हैं। देश में पहली मर्तबा 1 दिन में 7720 नए मरीज आए हैं और 11386 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौटे हैं यानी देश के 48.5% मरीज स्वास्थ्य लाभ पा चुके हैं। सबसे ज्यादा नए मरीज महाराष्ट्र में 26 82 दिल्ली में 1106 तमिलनाडु में 874 और देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश में 275 बिहार में 174 और पश्चिमी बंगाल में 277 और सबसे कम ओडिशा 63 दर्ज किए गए हैं और इन्हीं प्रदेशों में सबसे ज्यादा ठीक महाराष्ट्र में 8381 गुजरात में 608 उत्तर प्रदेश में 195 दिल्ली में 351 तमिलनाडु में 765 बिहार में 159 पश्चिम बंगाल में 107 उड़ीसा में 90 ठीक हुए हैं।
देश में कोरोनावायरस से पॉजिटिव संक्रमितों की तादाद 168386 और कुल मौतों का आंकड़ा 4784 इनमें नए संक्रमित 7720 और नई मौतें 151 और कुल ठीक होने वालों की संख्या 81702 दर्ज की गई है बात करें पंजाब की तो पंजाब में कुल संक्रमित ओं की संख्या 23 26 कुल में 50 नए संक्रमित 36 नई मौतें 02 और 20 21 लोग ठीक ही हुए हैं।।